close
भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, गांधी परिवार ने सबको ठगा कमलनाथ गांधी परिवार को ठग रहे है

Shivraj Singh Announces
Shivraj Singh Announces

भोपाल / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि गांधी परिवार ने सबको ठगा अब कमलनाथ गांधी परिवार को ठग रहे है उन्होंने प्रियंका गांधी के मंडला में “पढ़ो पढ़ाओ” योजना की घोषणा पर कांग्रेस को घेरते हुए यह बात कहीं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि गुरुवार को प्रियंका गांधी से जिस तरह की घोषणा कांग्रेस के नेताओं ने करवाई इसका वीडियो मैने देखा है जब वे कई घोषणाएं करके बैठ गई पता नही बोलने से पहले उन्होंने पढ़ा कि नही पढ़ा, मैडम बोली अभी अभी एक और घोषणा मुझे बताई है कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक शिक्षा निशुल्क होगी और फिर भाषण शुरू हो गया, कमलनाथ प्रियंका जी को करेक्शन करा रहे है तो प्रियंका कहती है आप ही बोलिए तो वह कहते है नहीं आप ही बोलिए तो वह दोबारा पढ़ती है कि कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को 500 रुपए कक्षा 9 से 10 के बच्चों को एक हजार रुपए और कक्षा 11 और 12 के छात्र छात्राओं को 1500 रुपए हर साल देंगे इतने में सुरजेवाला उठकर आते है कहते है हर साल नही हर माह कहना है तो प्रियंका कहती है इसमें तो हर साल लिखा है उसके बाद वह हर माह कहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा आप कल्पना कर सकते है पहले कुछ और लिखते है पढ़ने को कुछ और कहते है कितने गंभीर है कि इतने से काम नहीं चलेगा हर साल से हर महीने पर आ जाओ, सीएम ने तंज कसते हुए कहा न लेना न देना घोषणा करने में अपने बाप का क्या जाता है उन्होंने कहा वोट के लिए इस तरह झूठ बुलवाना कहा तक सही है समझा जा सकता है मुख्यमंत्री ने कहा पहले राहुल बाबा से झूठ बुलवाया कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगें नही तो 11 वे दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे राहुल गांधी तो कह गए पर क्या हुआ कर्जमाफी नहीं हुई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की कंफ्यूज करो और वोट लो स्कीम है उनका पुराना वचन पत्र देख लीजिए इसमें कई वचन है शालेय स्तर के बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक अन्य पठन पाठन सामग्री निशुल्क उपलब्ध होने की कहने वालों ने मामा जो लैपटॉप दे रहा था वह भी बंद कर दिए साईकिल देना बंद कर दी मेधावी विद्यार्थियो की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी बच्चों की फीस जमा नहीं कराई यहां तक कि पीएम आवास योजना में को राज्य को 40 फीसदी राशि जमा करना पड़ती है वह भी नही दी इस तरह गरीब लोगों को मिलने वाले उनके घरों को भी कांग्रेस ने छीन लिया। यह छीनने वाले आज फिर ठगने आ गए यह कांग्रेस का झूठ है यह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लगातार झूठ बुलवा रहे है लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!