close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बेरोजगार भटक रहा है शिवराज नोटंकी और कलाबाजी कर रहे हैं – कमलनाथ

Kamalnath
Kamalnath
  • बेरोजगार भटक रहा है शिवराज नोटंकी और कलाबाजी कर रहे हैं डबरा की सभा में कमलनाथ…

ग्वालियर- कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के समर्थन में डबरा आये कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नोटंकी अच्छी कर लेते है अब मुख्यमंत्री बनने के लिये वे घुटने टेक रहे हैं अगर एक्टिंग करने मुम्बई चले जाएं तो एक्टिंग में प्रदेश का नाम जरूर ऊंचा करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी के विधायकों को 5 -5 लाख देने के बयान पर बिना उनका नाम लिये पलटवार करते हुए कहा आप उन्हें मुझसे अधिक जानते हो कि वह क्या आयटम हैं।

कांग्रेस नेता कामलनाथ ने शिवराज पर हमला करते हुए कहा मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करने वाले युवाओं का प्रदेश में कोई भविष्य नही है वह केवल हाथों में काम चाहता है लेकिन मालनपुर बानमोर में सभी उद्धोग चौपट हो गये प्रदेश में जितने उद्धोग खुले नही उससे ज्यादा बंद हो गये परंतु शिवराजसिंह यहां भी कलाकारी और झूठ बोलते से बाज नही आ रहे है हमारा नोजवान बेरोजगारी से तंग भटक रहा है उंसका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा 15 साल के बाद प्रदेश में आम जनता ने ही सरकार बदली थी हम बहुत कुछ कर रहे थे आगे करना चाहते थे लेकिन गद्दारों ने प्रजातांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकार को गिरा दिया। उन्होंने कहा लेकिन आपके सहयोग से 3 नवंबर के बाद जो अगली जो भी तारीख आएगी वह फिर कांग्रेस की होगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!