- भारतीय रेल भगवान भरोसे,
- शिवगंगा एक्सप्रेस दो बार दो हिस्सों में बँटी
इलाहाबाद – लगता है भारतीय रेल आजकल पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही है एक के बाद एक दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है,आज इलाहाबाद के पास शिवगंगा एक्सप्रेस दो भागों में बँट गई उसका इंजन आगे चला गया और बोगिया पीछे रह गई, बताया जाता है ट्रेन के इंजन बोगियो को जोड़ने वाला कपलर अचानक टूट गया।
उस समय रेलगाड़ी इलाहाबाद से चलकर तेज गति मे भदोही की तरफ़ आगे बड़ रही थी तभी यह घटना हो गई बाद में रेल्वे का बचाव दल इंजन को बापस डब्बो तक लाया और उसे जोड़ा गया तब जाकर रेलगाड़ी आगे चली लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब भदोही के पास रेल फ़िर दो हिस्सों में बँट गई जिसे फ़िर जोड़ा गया तब ट्रेन आगे जा सकी लेकिन दो दो बार हूई इस घटना से काफ़ी समय बर्बाद हो गया जिससे यात्रियों को देरी के साथ भारी परेशानी भी हूई।
इस घट्ना के दौरान कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन यात्रियों में भय और असुरक्षा का माहौल जरूर निर्मित हो गया जबकि इससे रेल्वे प्रशासन की कार्यविधि और गम्भीरता पर सबाल जरूर उठते है,क्यो कि रेल हादसों में एकाएक बढोत्तरी हो गई है कल गुरूवार को भी दो रेलगाडियाँ शान्तिपुंज एक्सप्रेसऔर राजधानी एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, वह तो अच्छा हुआ हादसा बड़ा नही था।