शिवसैना ने राहुल के पीएम बनने के बयान पर बीजेपी को घेरा, कहा बीजेपी को अहंकार हो गया हैं, 2019 में बीजेपी को चुनौती दे सकते हैं राहुल
मुंबई- शिव सैना ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज खुलकर हमला बोला है अपने मुख्य पत्र सामना में शिवसैना ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाना लोकतंत्र के लिये ठीक नही है उन्होंने खुद के पीएम बनने की बात कहकर कोन सी बुरी बात कह दी यह अधिकार हमारे संविधान ने दिया है। राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं और खुद प्रधानमंत्री की टिप्पणी से साफ़ होता है कि बीजेपी में कितना अहंकार आ गया हैं।
शिवसैना यही पर नही रुकी उसने सामना में यह भी कहा कि 2014 के राहुल गांधी और 2018 के राहुल गांधी में काफ़ी अन्तर है आज वह ज्यादा परिपक्व नजर आते हैं। और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, मोदी और बीजेपी को कडी चुनौती दे सकते हैं।