close
गुजरातदेश

जापान के प्रधानमंत्री ने सीदी सैयद मस्जिद देखी, मोदी भी साथ

masjid
  • जापान के प्रधानमंत्री ने सीदी सैयद मस्जिद देखी
  • मस्जिद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है
  • जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नि को एक हेरीटेज होटल में दावत दी

अहमदाबाद – जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नि येती आबे के साथ आज शाम वर्ड हेरीटेज में शामिल सीदी सैयद मस्जिद देखने पहुंचे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी साथ थे जैसा कि यह मस्जिद हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी किसी मस्जिद में गये और उन्होने इस मस्जिद की खूबसूरत नक्काशी और उसके बारे में जापान के पी एम को किसी गाइड की तरह जानकारी भी दी।

बताया जाता है पुरातत्व महत्व की इस इमारत को सन् 1572 में यमन से अहमदाबाद आये सीदी सैयद ने बनवाया था। खास है इसका आधार हिन्दू मुस्लिम एकता पर आधारित है, वही इसके निर्माण में सांप्रदायिक एकता के दर्शन इसके जाली के बारीक काम मे साफ़ दिखते है। जाली में कल्प वृक्ष और खजूर के पेड़ की आक्रति उकेरी गई है जो क्रमशः हिन्दू मुस्लिम के धार्मिक प्रतीक माने जाते है।

मस्जिद देखने के बाद मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नि को एक हेरीटेज होटल में दावत दी। खास बात थी इस भोज में खास गुजराती व्यन्जन परोसे गये, जिसमे कठियावाड खाने का तड़का भी देखने को मिला।

जैसा कि जापान के प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर 12 वीं बार भारत आये है। कल वे 320 किलोमीटर की रफ़्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। 2022 तक पूरी होने वाली इस योजना में 80 फ़ीसदी राशि जापान दे रहा है। यह बुलेट ट्रेन मुम्बई और अहमदाबाद के बीच चलेगी, इसके लिये समुद्र में टनल बनाई जायेगी और इस योजना से 20 हजार लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!