close
दिल्लीदेश

फिलहाल भारत में रहेंगी शेख हसीना विदेश मंत्री ने बताया, बांग्लादेश में स्थिति बेकाबू, खालिदा जिया जेल से रिहा, युनुस बने सलाहकार

PM Sheikh Hasina
PM Sheikh Hasina

नई दिल्ली/ बांग्ला देश में हो रही हिंसा तख्ता पलट होने के बाद आवामी लीग की नेता एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश से भागकर भारत में आ गई थी और कुछ समय के लिए भारत में रहने का उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में यह जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें भारत में रहने की अनुमति दे दी गई है बदले हुए परिपेक्ष्य में भारत अपनी सुरक्षा के प्रति सजग है और बॉर्डर पर एलर्ट जारी किया जा चुका है।लेकिन इधर बांग्ला देश में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में नही आई हैं वही सेना ने बांग्ला नेसलिस्ट पार्टी की नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया है साथ ही सिविल सोसायटी के नेता मोहम्मद युनुस को नई अंतरिम सरकार का सलाहकार नियुक्त किया है। जिससे साफ है अब बांग्ला देश में सेना अंतरिम सरकार का गठन करेगी।

बांग्लादेश में हिंसा के बीच तख्ता पलट को लेकर मंगलवार को संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां जुलाई ने हिंसा शुरू हुई जो लगातार बड़ती गई और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बांग्ला देश में अशांति कायम रही वहां जो घटनाक्रम हुआ उसके बाद शेख हसीना भारत आ गई उन्होंने कुछ समय भारत में रुकने का अनुरोध सरकार से किया था जिसे सरकार ने मान लिया है उन्होंने कहा बांग्ला देश हमारा पड़ोसी देश है भारत के रिश्ते उसके हमेशा मजबूत रहे है लेकिन बदलती परिस्थिति पर भारत सतर्क है हमने बॉर्डर पर विशेष निगरानी के साथ बीएसएफ को अलर्ट कर दिया है उन्होंने बताया कि वहां भारतीय अल्पसंख्यको को निशाना बनाया जा रहा है हम ढांका प्रशासन से लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्ला देश में 19 हजार भारतीय थे जून के महिने में अधिकांश छात्र भारत वापस आ गए है।

पड़ोसी बांग्ला देश में हुए तख्ता पलट और सेना के हाथ में सत्ता आने के बाद भारत को सतर्कता बरतना आवश्यक होंगाया है इस समस्या को लेकर सरकार ने सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह विदेश मंत्री एस जयशंकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित 22 विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। इसमें विचार विमर्श के साथ साथ सभी के सुझाव भी मांगे गए इस बीच राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछा कि बांग्ला देश में जो हुआ उसमें क्या विदेशी हाथ है जबाव ने विदेश मंत्री ने कहा यह देखा जा रहा हैं। जबकि सरकार ने संसद में एक उच्चस्तरीय बैठक भी की जिसमें गृहमंत्री अमित शाह विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

खास बात है बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया शेख हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी है वह भ्रष्टाचार के मामले में जेल में थी लेकिन सेना ने मंगलवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया है। बताया जाता है उनकी तबियत नासाज है खालिदा जिया सैन्य अधिकारी जिया उल रहमान की पत्नी हैं संभवत उन्हें अंतिरिम सरकार में शामिल किया जा सकता है। खास बात है खालिदा जिया पाकिस्तान और जमात ए इस्लामी की समर्थक है।

बांग्ला देश में आज एक और बदलाव देखा गया सिविल सोसायटी के प्रमुख 84 वर्षीय नेता मोहम्मद युनुस को नई सरकार के गठन के लिए सलाहकार बनाया गया है जो एक उद्यमी और बैंकर होने के साथ साथ देश के प्रमुख अर्थशास्त्री भी है और उन्हें 2006 में नोबल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इधर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जाय ने लंदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपनी जान बचाने के लिए खालिदा जिया को आनन फानन देश छोड़ना पड़ा साथ ही उन्होंने कहा कि अब शेख हसीना दोबारा राजनीति में नही लोटेंगी।

लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी बांग्ला देश में शांति बहाली नही हुई है और अभी भी स्थिति नियंत्रण में नही आई है शेख हसीना के देश से कूच करने के बाद सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस गए और सेना के सामने ही उन्होंने लूटमार शुरू कर दी इसके कई वीडियो भी सामने आ रहे है। इधर आंदोलनकारी छात्र नेता किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि टेक्नोकोर्ट सरकार चाहते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!