मुंबई / हमले के बाद घायल वालीवुड एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह को अपने घर बुलाकर सैफ और उनकी मां सिने अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने उनको शुक्रिया कहा। जबकि मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। बताया जाता है आरोपी शरीफुल 8 मंजिल तक सीढ़ियों से गया बाद में पाइप के सहारे 12 वीं मंजिल पर खिड़की के रास्ते सैफ के घर में घुसा था।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के 6 दिन बाद 19 जनवरी की देर रात मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आरोपी शरीफुल को पकड़ा था। फिलहाल केस की जांच का काम अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनकर को सौंपी गई है लेकिन गायकवाड़ को क्यों हटाया गया इसका खुलासा नहीं हुआ है।मुंबई पुलिस ने मंगलवार की सुबह से देर रात तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया इस दौरान पुलिस आरोपी शरीफुल को सैफ के घर से 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी सैफ के घर की खिड़की से उनके घर में घुसा और हमले के बाद खिड़की से ही बाहर आया था।
जब आरोपी सतगुरू शरण अपार्टमेंट की बिल्डिंग में घुसा तो उस समय गार्ड सो रहा था आरोपी ने मेन गेट और गलियारों में सीसीटीवी न होने का फायदा उठाया साथ ही उसकी आहट या आवाज न हो इसलिए अपने जूते भी उतार लिए थे साथ ही मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था। आरोपी शरीफुल बिल्डिंग के आठवें माले तक सीढ़ियों से ऊपर गया और वहां से पाइप के सहारे 12वीं मंजिल तक पहुंचा और सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में बाथरूम की खिड़की से दाखिल हुआ था। इस कमरे में पुलिस को आरोपी की टोपी भी मिली पुलिस उस टोपी में मिले बालों का डीएनए टेस्ट भी करा रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी की रात वह चोरी के इरादे से सतगुरू शरण अपार्टमेंट में घुसा था लेकिन अन्य घर पूरी तरह बंद थे जबकि सैफ के घर की खिड़की उसे खुली मिली उसे नहीं मालूम था कि यह किसी फिल्म अभिनेता का घर है दूसरे दिन अखबार में पढ़ा तब उसे मालूम हुआ कि वह जिस घर में घुसा था वह वालीवुड स्टार सैफ अली खान का घर था।
इधर मंगलवार 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ सतगुरू शरण अपार्टमेंट के घर में जाने की बजाय फॉर्च्यून हाईट्स स्थित अपने पुराने घर में आए इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था इस दौरान उन्होंने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह को अपने घर बुलाया जो सैफ को हमले के बाद लीलावती अस्पताल ले गया था सैफ की मां शर्मीला टैगोर और सैफ दोनों ने भजन लाल का शुक्रिया अदा किया। यहां पुलिस ने सैफ के बयान भी दर्ज किए।