close
दिल्लीदेश

भाजपा के खिलाफ़ शरद यादव की विपक्ष को एक करने की मुहिम

Sharad Yadav
  • बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है कहा राहुल ने
  • शरद यादव की बीजेपी के खिलाफ़ विपक्ष को एक करने की मुहिम

नई दिल्ली – जेडीयू नेता शरद यादव की विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम आज साँझी विरासत कार्यक्रम के जरिये सामने आई, नई दिल्ली के कन्क्ल्यूजन क्लब मै कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नवी आजाद , माकपा नेता सीताराम येचुरी,नेशनल काँन्फ़्रेन्स के नेता फ़ारुख अबदुल्ला,महात्मा गांधी के परपोते प्रकाश अम्बेडकर, जेडीयू से शरद के साथ आये अली अनवर् दलित नेता रमई राम, सहित अन्य विपक्षी पार्टियो के नेता मौजूद थे, प्रारम्भ मै शरद यादव ने कहाकि इस साँझी विरासत बचाओ कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य सभी को एकजुट करना है क्यो कि आज दलितो मजदूर गरीब और किसानो की हालत खराब है उनपर अत्याचार बड़े है जिससे देश चिंचित है वह विपक्ष को आशा भरी निगाहो से देख रहा है हमे मिलकर उनके हितो की सुरक्षा करना होगी।

इस मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा देश को बाँटने का काम कर रही है और मोदी और आरएसएस की मुहिम एक है वे भारत के संविधान को बदलना चाहते है जिससे वे मनमाफ़िक फ़ैसले ले सके राहुल ने कहा कि आर.एस. एस. राष्ट्रीयता की बड़ी बड़ी बाते करती है लेकिन उसने भाजपा के सत्ता मै आने के बाद भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी है उससे पहले उसने तुरंगे का सम्मन क्यो नही किया यह सोचनीय है।

राहुल ने कहा पी एम मोदी देश की जनता से किये वायदे पूरे करने मै नाकाम रहे है वे जहा भी जाते है सिर्फ़ झूठ बोलते है पर हमे सच्चाई वाला भारत चाहिये, नेशनल काँन्फ़्रेन्स नेता फ़ारुक अबदुल्ला ने कहा कि पहले हमारी जंग अग्रेजो से हूई अब जंग अपनो से है लोग जोड़ने की बात जरूर करते है परंतु सच्चाई है कि वे देश को तोड़ने का काम कर रहे है,एक पाकिस्तान तो बन गया क्या दूसरा भी बनाओगे,उन्होने कहा हम पर बफ़ादार ना होने के आरोप लग रहे है पर जो लगा रहे है वे खुद दिलदार नही है मै फ़क्र से कहता हूं कि मै हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं,
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने विपक्ष की एकता को आज की जरूरत बताया और कहा हम सब को मिलकर लड़ना होगा।

शरद यादव के इस कार्यक्रम से लगा था कि वे नीतीश कुमार के खिलाफ़ कुछ बोलैन्गे परंतु उन्होने एक शब्द भी नीतीश के लिये नही बोला ,पर इस कार्यक्रम से वे सभी 17 विपक्षी राजनैतिक पार्टियो को एकजुट करने के अगुआ जरूर बन गये, इधर शरद के इस आयोजन से जेडीयू मै बैचेनी है उनके नेता के. सी. के त्यागी का कहना है कि उनके इस कार्यक्रम से पार्टी को कोई परेशानी नही है परन्तु 27 अगस्त को आयोजित लालूप्रसाद यादव की रैली मै यदि वे शामिल होते है तो पार्टी को कदम उठाना होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!