close
देशबिहार

जेडीयू के संस्थापक सदस्य शरद यादव ने खुलकर किया नीतीश पर हमला

Sharad Yadav
  • हाजीपुर मै खुलकर किया शरद ने नीतीश पर हमला
  • शरद यादव की जेडीयू से विदाई तय ?

हाजीपुर (बिहार) – जेडीयू के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता शरद यादव आज हाजीपुर की एक सभा में नीतीश कुमार पर खुलकर बरसे,और उन्होने भाजपा और जेडीयू गठबन्धन पर सबाल उठाते हुए कहा कि भाजपा से हाथ मिलाकर नीतीश ने बिहार मै मिले जनादेश का अपमान किया है, शरद यादव यही नही रुके उन्होने कहा काफ़ी प्रयासो से बिहार की जनता की खुशहाली के लिये महागठबन्धन बना था जिसे जनता ने स्वीकारा ओर वोट दिया, लेकिन नीतीश ने व्यक्तिगत स्वार्थो के चलते केवल आठ घन्टो मै उसे तोड़ दिया, ऐसा करके नीतीश ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।

शरद यादव नीतीश के भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने के बाद से ही नाराज है इतने बड़े निर्णय के दौरान नीतीश कुमार ने शरद यादव को कोई तवज्जो ही नही दी उन्होने इंतजार भी किया परन्तु नीतीश ने फ़िर भी ध्यान नही दिया वैसे भी लम्बे समय से शरद यादव पार्टी में खुद को अहमियत ना मिलने से मायूस चल रहे थे, हाजीपुर की सभा मै उन्होने खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ भडा़स निकाली,लेकिन अब लगता है जेडीयू मै उनके दिन पूरे हो गये है, और उन्हे कभी भी विरोधी का तमग्गा देते हुए पार्टी से विदाई दी जा सकती है।

वही हाजीपुर की सभा के दैरान हादसा होते होते बचा जब शरद यादव नीतीश पर अपनी खीज निकाल रहे थे तभी जिस काँच की टेबल पर वे खड़े होकर भाषण दे रहे थे वह अचानक टूट गई, परंतु वो तो अच्छा रहा कि शरद यादब को किसी तरह की चोट नही लगी, पर कुछ समय के लिये अफ़रा तफ़री जरूर फ़ैल गई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!