close
दिल्ली

दिल्ली हिंसा के दौरान फॉयरिंग करने वाला युवक शाहरुख मेरठ से गिरफ्तार

  • दिल्ली हिंसा के दौरान फॉयरिंग करने वाला युवक शाहरुख मेरठ से गिरफ्तार

  • क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी

नई दिल्ली -मेरठ/ दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 24 फरवरी को हिंसा के दौरान भीड़ और एक पुलिस कांस्टेबल पर पिस्टल से फायरिंग करने वाले आताताई शाहरुख को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है और जिस पिस्टल से इसने गोलियां दागी उस पिस्टल को बरामद करने के प्रयास भी शुरू कर दिये है। साथ ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी इसकीं गतिविधियां और इसके संपर्क सूत्रों की जानकारी के लिये पूछताछ करने की तैयारी में है।

दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा और दंगो के दौरान एक युवक मौजपुर में पिस्टल लहराता पाया गया था जिसने जाफराबाद से आने वाले लोगों और आंदोलन कर रही भीड़ पर 8 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

इस बीच दीपक दहिया नाम के दिल्ली पुलिस के जवान ने जब इसे रोकने और चेतावनी देने कीं कोशिश की तो इसने उसपर भी फॉयर किया था वह कांस्टेबल किसी तरह बच गया था। बाद में इसका वीडियो वॉयरल होने पर मालूम पड़ा इस युवक का नाम शाहरुख है|

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इसकीं खोजबीन शुरू की तो उसे मालूम हुआ यह दिल्ली में है और इसका परिवार मेरठ के मीरगंज का रहने वाला है क्राइम ब्रांच पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त कार्यवाही कर इसे बीती रात मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच अब इससे कड़ी पूछताछ में जुटी है जिससे इसके साथ इसके संपर्क के लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सके।

Leave a Response

error: Content is protected !!