close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

शहीद राम अवतार के नाम पर होगा बरौआ का हाई सेकेंडरी स्कूल, सीएम ने सौपा शहीद की पत्नी को 1 करोड़ का चेक

Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan

शहीद राम अवतार के नाम पर होगा बरौआ का हाई सेकेंडरी स्कूल, सीएम ने सौपा शहीद की पत्नी को 1 करोड़ का चेक

ग्वालियर- पाकिस्तान की कायराना हरकत से हमने रामअवतार को खो दिया हैं। लेकिन अब हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, हम ने 4 पाकिस्तानियों को भी मार गिराया है। यह कहना है मध्य प्रदेश के मुखिया यानी कि शिवराज सिंह चैहान का।

शिवराज सिंह चैहान ग्वालियर में शहीद रामअवतार के परिजनों से मिलने आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने रामअवतार की पत्नी रचना लोधी को एक करोड़ का चेक दिया। साथ ही जो वायदे राम अवतार की शहादत के बाद सीएम ने किए थे। उसे दोहराया उन्होंने कहा कि ग्वालियर के बरौआ गांव में जो स्कूल है, वह पहले हाई स्कूल था अब उसे हाई सेकेंडरी कर दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम शहीद रामअवतार के नाम पर रखा जाएगा।

दरसल शिवराज सिंह चैहान अपने एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने राष्ट्रपति के तीन प्रोग्राम को अटेंड किया और उसके बाद शहीद रामअवतार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद राम अवतार की शहादत को नमन किया। आपको बता दें राम अवतार 4 फरवरी को एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हो गए थे। वही मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा की हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, हमने भी पाकिस्तान के 4 मारे, पाकिस्तान कायराना हरकत करता था, शिवराज शहीद राम अवतार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे, शहीद के परिजनों को 1 करोड़ दिया चेक।

Watch Interview:

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!