मुरैना– कश्मीर में आंतकवादियों से लड़तें हुए शहीद हुए मुरैना के जगराम सिंह तोमर की आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव तरसमा में अंत्येष्टि कर दी गई। अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों और शहीद के चहेतों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहीद के 10 वर्षीय बेटे नीरज ने अपने को मुखाग्नी दी। और पाकिस्तान को खुली चुनोती दी कि बो अपने पिता की हत्या का बदला लेगा, बड़े होकर सेना में भर्ती होगा और देश सेवा करेगा ।
तो वही स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह ने घोषणा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये नगद, एक मकान ओर एक सदस्य को नौकरी देगी। सोमवार सुबह जैसे ही शहीद की पार्थिव देह उनके गांव तरसमा पहुंची तो पूरा इलाका शोक में डूब गया, परिजनों ,रिश्तेदारों और क्षेत्र के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल था। हृदय विदारक यह पूरा मंजर जो भी देख रहा था उसकी आँखों से आंसू रुक नही पा रहे थे। शहीद के परिजन से मिलाप के बाद शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग थे।
श्रंद्धाजली देने स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एवम गई गणमान्य नागरिक ओर क्षेत्र की हजारो की संख्या में जनता मौजूद रही । इस मौके पर रुस्तम सिंह ने प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए घोषणा की कि शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये, एक मकान, एक सदस्य को नोकरी प्रदेश सरकार देगी।
अपने शहीद पिता को मुखाग्नि देने के बाद 10 वर्षीय बेटे नीरज का गुस्सा फूट पड़ा और उसका जज्बा देख सभी मौजूद लोगों की आंखे नाम हो गई। दरअसल आर्मी अधिकारी ने जब नीरज से उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि मै अपने पिता का बदला लूंगा , पाकिस्तान को खुली चुनोती देते हुए कहा कि बड़े होकर आर्मी में भर्ती होऊंगा और अपने पिता की हत्या का बदला लूंगा ।