close
विदेश

Breaking- श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्चो में प्रार्थना के दौरान धमाके, 42 की मौत 400 घायल

Srilanka Terror Attack
Srilanka Terror Attack
  • श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्चो में प्रार्थना के दौरान धमाके,

  • 42 की मौत 400 घायल, आईएसआई का हाथ होने की संभावना

कोलंबों/ श्रीलंका के कोलंबो सहित तीन शहरों में सीरियल ब्लास्ट में 42 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं खास है यह धमाके तब हुए जब ईस्टर के धार्मिक पर्व पर चर्च में प्रार्थना सभा हो रही थी ,यह ब्लास्ट तीन चर्च के साथ ही तीन  होटलों में भी हुए जहां इस त्यौहार को लेकर  तैयारियां चल रही थी।
आज सुबह 8.46 पर श्रीलंका में तीन शहरों कोलंबों, नेबोंगो और बट्टीकलोवा को निशाना बनाया गया। जिसमें कोलंबों के सेंट ऐंथेनी चर्च, सेंट सेवेस्टियर चर्च सहित तीन चर्चो में ब्लास्ट हुए यह धमाके उस दौरान हुए जब इन चर्चो में ईस्टर पर्व की प्रार्थना सभा चल रही थी।
इसके बाद इन शहरों के तीन फाइव स्टार होटेलों शागरी ला और किग्सबरी होटल में भी ब्लास्ट किये गये, अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 42 लोगों की इस हादसे में मौत होने की खबर हैं और 400 से ज्यादा घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया है जिसमें कई घायलों की स्थिति गंभीर हैं। इधर इन सीरियल ब्लास्टस  में आईएसआई का हाथ होने की संभावना जताई जा रही हैं।
इधर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त से बराबर संपर्क में हैं और हर स्थिति का जायजा ले रही हैं।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!