सिवनी के पायली डेम में दो इन्जीनियरिंग के छात्र डूबे, गोताखोर दल खोजने में जुटा एक का शव बरामद
सिवनी- मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित डेम में डूबकर दो इन्जीनियरिंग के छात्रों की मौत हो गई बताया जाता है जबलपुर इन्जीनियरिंग काँलेज के छात्र आज सिवनी में नर्मदा नदी के पायली पर्यटन क्षेत्र में घूमने आये थे इस दौरान कुछ छात्र वहां के डेम में नहाने के लिये उतर गये जिनमें शामिल दो छात्र सिद्धांत और क्षितिज दूर बाँध के गहरे क्षेत्र में जा पहुंचे और डूबने लगे शोर होने पर ग्रामीण और छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की परन्तु यह लोग उन्हें निकाल नही सके और दौनो डूब गये बताया जाता है डूबने वाले यह दौनो छात्र तैरना नही जानते थे खबर मिलने पर धंसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गोताखोर दल बुलाया जिसने खोजबीन शुरू कर दी, बताया जाता है गोताखोर दल ने एक छात्र का शव निकाल लिया है दूसरे की तलाश जारी है।