ग्वालियर / ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े डबल मर्डर की घटना से सनसनी फेल गई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर पहले खेत में दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला किया बाद ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर पुलिस का पूरा अमला और फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। बताया जाता है। यह मामला अवेध संबंधों से जुड़ा है।
ग्वालियर के गिजोर्रा थाना इलाके में आने वाले सेमरी गांव में यह खूनी हत्याकांड हुआ है दिनदहाड़े घटी इस घटना में मुरारीलाल बघेल ने पहले कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हमला किया वह दोनों बचने के लिए खेत में भागे लेकिन बाद में दोनों की गोली मार कर हत्या करदी। बताया जा रहा है कि मृत महिला महादेवी पत्नी मुरारी बघेल और इकहारा गांव में रहने वाले धर्मेंद्र जाट के बीच अवैध संबंध थे और वह अपने प्रेमी की बात मानती थी। आज धर्मेंद्र जाट महिला के पूर्व में चल रहे एक हत्या के प्रयास के मामले में गांव में लगी पंचायत में शामिल होने के लिए ग्राम इकाहरा से सेमरी पहुंचा था। तभी मौका देखकर धर्मेन्द्र जाट पर मुरारी बघेल ने पहले कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और धर्मेंद्र बचने के लिए भागा लेकिन खेत में दौड़ा-दौड़ा कर धर्मेन्द्र जाट के साथ महिला महादेवी की भी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी का परिवार गांव से फरार हो गया।
खबर मिलने पर गिजोर्रा थाना पुलिस,अधिकारी और एसपी राजेश चंदेल भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर तफ्तीश शुरू की पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल रवाना कर दिया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है बताया जाता है फिलहाल पुलिस ने महिला के पति मुरारी लाल बघेल , उसके भाई रामेश्वर बघेल और अन्य परिजनों को आरोपी बनाया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल का कहना है कि डबरा अनुविभाग के सेमरी गांव में यह डबल मर्डर की वारदात हुई है उसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी है जल्द आरोपी गिफ्तार कर लिए जायेंगे।