close
उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में एक घर में चार शव मिलने से सनसनी, पुलिस के मुताबिक सुसाइड का मामला जांच में जुटी पुलिस

Crime scene do not cross
Crime scene do not cross

उज्जैन/ मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक घर में चार लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जबकि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक यह लोग यहां किराए के मकान में रह रहे थे और मामला सुसाइड का लगता हैं।

घटना उज्जैन के जानकी नगर की है यहां रहने वाले मनोज राठौर उनकी लिव इन पार्टनर ममता और ममता के दो बच्चे बेटा लक्की और बेटी के शव उनके घर से पुलिस को मिले है एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह सुसाइड का मामला लगता है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

पास ही रहने वाले उनके परिचित जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे करीब मनोज के आसपास रहने वाले उनके पास आए और कहा कि उनका दरवाजा नहीं खुल रहा है सभी लोग मनोज के घर पर पहुंचे शुरू में किवाड़ नही खुले बाद में जोर से धक्का देने पर खुल गए अंदर देखकर सबके होश उड़ गए मनोज राठौर फांसी पर लटका था जबकि ममता और उसके दोनों बच्चें नीचे पड़े हुए थे तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था जिससे आशंका है कि तीनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है।

बताया जाता है तीन महिने पहले ही यह परिवार जयसिंहनगर से यहां शिफ्ट हुआ था मनोज राठौर की पत्नि अर्ध विक्षिप्त थी जिसे मनोज ने छोड़ दिया था जबकि ममता की शादी 15 साल पहले नागदा में हुई थी जिससे उसके दो बच्चे थे उसका पति उसके साथ मारपीट करता था परेशान होकर वह अपने मायके उज्जैन आ गई मुकेश और ममता के घर आमने सामने थे दोनों के बीच में मुलाकात हुई और उन्होंने शादी नही की लेकिन बच्चों को लेकर यह दोनों जानकी नगर में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे बताया जाता है मनोज पास के मंदिर के पास फूलों की रेहड़ी लगाकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहा था ।

मनोज की मौसी सुमित्रा शिंदे के मुताबिक मनोज ने काफी कर्ज लिया था उधारी वाले मांगने आते थे विवाद भी होता था परिवार के लोग मना करते थे लेकिन वह मानता नही था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!