-
जोधपुर के लोड़ता गांव में 11 लोगों के शव मिलने से सनसनी
-
पाक विस्थापित थे सभी,पुलिस जांच में जुटी
जोधपुर– राजस्थान के जोधपुर के एक गांव में एक साथ 11 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया जाता हैं यह सभी पाकिस्तान के विस्थापित थे और यहां खेती कर रहे थे। पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जोधपुर जिले के लोड़ता गांव की है यह घटना यहां एक खेत में बने कच्चे मकान में 11 लोगों के शव मिले हैं जो एक ही परिवार के थे बताया जाता है आज सुबह जब इनका एक परिचित व्यक्ति यहां आया तो उसने देखा तो उसके होश उड़ गये|
बाद में अन्य ग्रामीण और पुलिस को खबर देने पर वह भी दल बल सहित मौके पर पहुंची घटना बड़ी थी इसलिये पुलिस के अधिकारी सीईओ भी घटना स्थल पर मौजूद थे जांच में देखा गया कि सल्फास के कई डब्बे वहां पड़े मिले साथ ही सल्फास की बदबू भी वातावरण में घुली मिली इस दौरान एसएफएल की टीम भी तफ्तीश में जुटी रही।
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यह हत्या है या आत्महत्या फिलहाल यह बताना मुश्किल है लेकिन पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस घटना का खुलासा होगा।