close
भोपालमध्य प्रदेश

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राकेश अचल “सप्तपर्णी” सम्मान से अलंकृत

Samman hindi sahitya sammelan
Samman hindi sahitya sammelan

भोपाल / मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राकेश अचल को मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन ने अपने प्रतिष्ठित “सप्तपर्णी” सम्मान से अलंकृत किया है । श्री अचल की ओर से ये सम्मान उनकी पुत्री दीप्ति शर्मा अचल ने ग्रहण किया।

प्रख्यात साहित्यकार एवं चित्रकार प्रयाग शुक्ल और लमही पत्रिका के संपादक विजय राय ने भोपाल के मायाराम सुरजन भवन में आयोजित एक समारोह में ये सम्मान प्रदान किया। सम्मेलन के प्रमुख पलाश सुरजन इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सप्तपर्णी सम्मान के तहत राकेश अचल को प्रशस्ति पत्र के साथ 5100 ₹ की राशि भी प्रदान की गई।

इस मौके पर ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी और सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कटारे , मुंबई से आए वरिष्ठ कथाकार हरीश पाठक और माता प्रसाद शुक्ल ने यह सम्मान प्राप्त करने वाली श्री अचल की बेटी दीप्ति को अपना आशीर्वाद भी दिया।

सप्तपर्णी सम्मान स्वीकार करते हुए राकेश अचल ने कहा कि -‘मेरे लिए ये सम्मान पद्म पुरस्कार जैसा है।’उन्होने मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रसंग मेरी साहित्यिक एवं पत्रकारिता की यात्रा को स्वच्छंद उड़ान के पंख लगाते रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि राकेश अचल पिछले अनेक वर्षों से समसामयिक विषयों पर अबाध रूप से लिख रहे हैं।उनके आलेख देश के अनेक अखबारों, पत्रिकाओं और वेबसाइट्स पर नियमित प्रकाशित हो रहे हैं। राकेश अचल की अब तक विभिन्न सामयिक विषयों पर एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!