close
दिल्ली

आडवाणी का टिकट काटा, जोशी की सीट पर फिलहाल नही हुई घोषणा, बीजेपी में 75 पार पर छाया संकट

Lal Krishna Advani
Lal Krishna Advani
  • आडवाणी का टिकट काटा, जोशी की सीट पर फिलहाल नही हुई घोषणा,

  • बीजेपी में 75 पार पर छाया संकट

नई दिल्ली/ बीजेपी ने गाँधीनगर से मौजूदा सांसद लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रत्याशी बनाया है खास बात हैं कि गुजरात प्रदेश इकाई ने गांधीनगर लोकसभा सीट से किसी का भी नाम केंद्रीय चुनाव समिति को नही भेजा था और इस सीट का फ़ैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया था।
इससे साफ होता हैं कि बीजेपी हाईकमान पहले से ही पार्टी के  वरिष्ठ नेता आडवाणी को इस बार प्रत्याशी बनाने के मूड में नही थी, परंतु इस बात से दूसरे दिग्गज नेता  मुरली मनोहर जोशी सहित 75 पार के सभी नेताओं पर संकट आता दिखाई दे रहा हैं।
इधर गुजरात राज्य के  पर्यवेक्षक निमाबेन आचार्य ने कहा हैं कि बीजेपी ने16 मार्च को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिये गांधीनगर में पर्यवेक्षको को भेजा था अधिकतर ने अमित शाह का पक्ष लेते हुए उन्हें टिकट देने की बात कही थी और यह रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी को भेज दी गई थी,जबकि पहले पार्टी की एक बैठक के बाद यह कहा गया था कि बीजेपी की मार्गदर्शन मंडल के सदस्य आडवाणी और जोशी के चुनाव लड़ने का फैसला खुद उनपर ही छोड़ दिया गया हैं।
वही आडवाणी का टिकट कटने से मुरली मनोहर जोशी का टिकट कटने की संभावना भी बढ़ गई हैं। जबकि इससे पहले भाजपा नेतृत्व ने कहा था कि75 पार के नेता चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल या संगठन में कीई पद नही दिया जायेगा। जैसा कि 91 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी ने छह बार गांधीनगर सीट से जीत हासिल की है वही अमित शाह इस लोकसभा की नारणपुरा से विधायक रह चुके हैं फिलहाल शाह राज्यसभा सांसद हैं।
जहां तक पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता 85 वर्षीय मुरली मनोहर जोशी की बात की जाए तो फ़िलहाल वे कानपुर से सांसद हैं।पार्टी ने अभी इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नही की है, जबकि 77 साल के कलराज मिश्र ने खुद ही चुनाव नही लड़ने ना लड़ने का ऐलान कर दिया हैं, 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं में लाल कृष्ण आडवाणी के अलावा असम की गुवाहाटीके सांसद बिजोय चक्रवर्ती (79 वर्ष) , उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से सांसद बी सी खंडूरी (84 वर्ष) ,और नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोशयारी (76 वर्ष) के नाम भी भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में नही हैं।
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!