close
जम्मू-कश्मीर

शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल के कमांडर सहित 5 आतंकियों को किया ढेर

  • शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल के कमांडर सहित 5 आतंकियों को किया ढेर

  • हाल के तीन एनकाउंटर में 14 टेरेरिस्ट मारे गये

जम्मू काश्मीर – जम्मू काश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल के एक कमांडर सहित 5 आतंकियों को ढेर कर दिया इस तरह टेरेरिस्ट से हुई पिछली तीन मुठभेड़ में भारत के जावाजों ने 14 आतंकियों को मार गिराया हैं।
सुरक्षा बलों को अपने खुपिया तंत्र से खबर मिली थी कि शोपियां के पास के अंदरूनी इलाके में कुछ मिलिटेन्स छुपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की प्लानिंग बना रहे हैं सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के साथ उस क्षेत्र की घेराबंदी की तो उनके ऊपर फॉयरिंग शुरू हो गई तब पुलिस और सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया और जहाँ से आतंकवादियों ने हमला किया वहां ताबड़तोड़ जबावी कार्यवाही शुरू कर दी जिसमें हिजबुल मुजाहद्दीन का कमांडर सैयद सलामुद्दीन सहित 5 आतंकी मारे गये जो हिजबुल और लश्कर के बताये जाते हैं।
इस तरह 4 -8 जून से 10 जून के बीच आतंकवादियों से हुई तीन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों सैना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अभी तक 14 मिलीटेन्स को मार गिराया गया हैं जबकि पिछले एक माह में इस सयुक्त कार्यवाही में सुरक्षा बलों ने लश्कर हिजबुल के 8 टॉप कमांडर सहित 24 आतंकियों को ढेर करने में सफलता अर्जित की हैं। जिसमें हिजबुल मुजाहद्दीन और लश्कर ए तैयबा के आतंकी शामिल हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!