- जम्मूकाश्मीर में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया,
- मुठभेड़ के दौरान डिप्टी एसपी सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मूकाश्मीर / जम्मूकाश्मीर में आज सुरक्षा बल आर्मी और पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में 5 आतंकवादी मारे गये, मारे गये आतंकियों में जेश का एक कमान्डर भी शामिल हैं।
सुरक्षा बलो को ककरियाल इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी जिन्हें घेरने के लिये वहां पुलिस और सुरक्षा बल पहुंचा तो दूसरी तरफ़ से फ़ायरिन्ग शुरू हो गई तब सुरक्षा बलो ने भी हमला बोल दिया इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये वही दूसरी मुठभेड़ सौपोर में हुई जिसमे दो आतंकवादी ढेर हो गये।
बताया जाता हैं यह वही आतंकी थे जिन्होंने गत दिनों जम्मूकाश्मीर हाईवे पर पुलिस पर फ़ायरिन्ग की थी और भाग गए थे मारे गये आतंकवादियों मे जेश ए मोहम्मद का कमांडर अली भी शामिल हैं जिसने आई डी विस्फ़ोट किया था जिसमे 4 जवान शहीद हो गये थे।इस आतंकी मुठभेड में एक डिप्टी एसपी सहित 12 जवान घायल हो गये हैं।