close
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल की नक्सलियों से मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, ओड़ीसा के रास्ते घुसे थे नक्सली,जवानों ने जश्न मनाया

naxal encounter
naxal encounter

सुकमा/ छत्तीसगढ़ के भेज्जी के जंगलों में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, जिसमें तीन माह नक्सली भी शामिल है। बताया जाता है पिछले दिनों यह नक्सली ओड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ़ के जंगलों में दाखिल हुए थे। मारे गए माओ वादियों से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए है। खास बात है जनवरी से अभी तक 207 नक्सली मारे जा चुके है। इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जश्न मनाया और हथियारों के साथ नृत्य किया।

सुकमा के भेज्जी के दंतेसपूरम कोराजुगड़ा और नागाराम के जंगलों में डीआरएफ और CRPF के जवानों की नक्सलियों की मुठभेड़ हुई यह इलाका कोंटा और किस्टाराम का है। बताया जाता है गत रोज यह नक्सली ओड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ़ के जंगलों में घुसे थे इस दौरान ओड़ीसा पुलिस की उनसे मुठभेड़ भी हुई थी और एक नक्सली मारा गया था और एक पुलिस का जवान घायल भी हुआ था शुक्रवार को खबर मिली थी कि यह नक्सली भेज्जी के जंगलों में डेरा जमाए हुए है इस इनपुट के आधार पर जवानों की एक बड़ी टीम उनकी घेराबंदी के लिए रवाना की गई थी।नक्सलियों से हुई इस मुठभेड़ में कुल 10 नक्सली मारे गए है जिसमें 3 महिला और 7 पुरुष नक्सली शामिल है। खास बात है 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर तक सुरक्षा बलों ने रिकॉर्ड 207 नक्सलियों को ढेर किया है।

ओड़ीसा से सटे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के उड़ेती अभ्यारण के जंगल में गुरूवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया जिसमें गरियाबंद डीआरजी कोबरा, 207 बटालियन, ओड़ीसा एसओजी, CRPF, 211 एवं 65 बटालियन के करीब 200 जवानों ने जब जंगल में घेराबंदी की तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की जिससे नक्सली दबाव में आ गए और भाग खड़े हुए लेकिन उस मुठभेड़ के एक नक्सली मारा गया जबकि एक जवान भी घायल हो गया था।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता बघेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की मेहनत पर भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है उन्होंने कहा हमारी सरकार के समय जितने कैंप खुले उतने कोर सेंटर में पहले नहीं खुले,पहले बफर जोन में कैंप खुलते थे रमन सिंह की सरकार के समय आदिवासी गांव खाली कर दूसरे राज्यों में चले गए थे। हमने राज्य के 600 गांव से नक्सलियों को खदेड़ा, स्कूल पढ़ाई रोड बनाई अस्पताल खुलवाए, पट्टे और रोजगार के अवसर हमने दिए जिससे आदिवासियों का सरकार पर विश्वास बड़ा। बघेल ने कहा अबूझमाड़ में 2 पुलों का निर्माण कराया जिससे नक्सली ऑपरेशन में सफलता मिली सारी मेहनत हमने की और भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है।

जबकि मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार आदिवासियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है वहीं आज यह बड़ी सफलता मिली है जबकि सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!