close
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ करते तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, अनंतनाग में 90 घंटे से एनकाउंटर जारी

Terror Encounter
Terror Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज सुरक्षा बलों ने एलओसी से भारतीय क्षेत्र में घुसपेठ करने की कोशिश करने के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए है जबकि पाकिस्तानी पोस्ट से फायरिंग होने के कारण तीसरा शव अभी नही उठाया जा सका है। इधर अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खात्मे के लिए अब हेलीकॉप्टर के उपयोग के साथ मिसाइल का इस्तेमाल किया जार रहा है।

कश्मीर में तैनात सेना को आज सुबह बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक उरी सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी सेना के जवानों की टुकड़ी ने उन्हें एलओसी के पास घेर लिया इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए सेना के जवानों ने दो आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लिया लेकिन जब वह एलओसी के नजदीक तीसरे आतंकी के शव को लेने बड़े तो एलओसी के आगे पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी शुरू हो गई सेना फिलहाल इन मरने वाले आतंकियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना पर गोलीबारी से साफ होता है उसने 2021 के सीज फायर का उल्लंघन किया है।

सेना के अफसरों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपेठ करने में मदद कर रही थी उसने हमारी सेना पर फायरिंग की एके 47 , चीनी पिस्टल और एक आतंकी के शव से 5 kg RDX और पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुईं है। यह वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सेना ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।

इधर अनंतनाग के कोकरनाग के जंगलों में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन आज पांचवे दिन भी जारी है जैसा कि यह इलाका और यहां मोजूद पीर पंगाल पहाड़ी का यह क्षेत्र घना जंगली इलाका है जो 4300 किलोमीटर में फैला है यह वन क्षेत्र आतंकियों के छुपने का मुफीद इलाका है और इसी पहाड़ी की घाटियों में आतंकी छुपे हुए है लेकिन अब फोर्स ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है सेना ने राकेट लांचर और ड्रोन से हमला करने के साथ अब हेलीकॉप्टर और स्नोफर डॉग की मदद भी ली है बताया जाता है इस पहाड़ी क्षेत्र में लश्कर के 3 से 4 आतंकी शरण लिए हुए है। जबकि बारिश की वजह से ऑपरेशन में परेशानी भी सामने आ रही है।

जैसा कि 13 सितंबर बुद्धवार को आतंकियों ने कोकरनाग के इसी जंगल में घरेबंदी पर सर्चिंग कर रही सुरक्षा बलों की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें 19 वी राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष घौचक और जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायू भट सहित चार अफसरों की शहादत हो गई थी।

जबकि राजौरी में 12 सितंबर को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए थे जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था।

Leave a Response

error: Content is protected !!