-
दूसरा टेस्ट दूसरा दिन
-
न्यूजीलैंड 235 पर धराशाई
-
भारत को 7 रन की बढ़त
-
दूसरी पारी में भारत की स्थिति खराब 6 विकेट पर 90 रन
क्राइस्टचर्च– दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को 16 विकेट गिरे ।भारतीय गेंदबाजों ने काफी घातक गेंदबाजी की जिससे भारत को 7 रन की बढ़त भी मिली लेकिन वह उसका कोई लाभ नही उठा सका और आज का खेल समाप्त होने तक वह 6 विकेट खोकर केवल 90 रन ही बना सका।
इस तरह उंसके पास 97 रन की बढ़त है हनुमा बिहारी और ऋशभ पंत इस समय क्रीज पर है यदि सोमवार को यह शुरू के सत्र में टिककर बेटिंग करते है तो भारत गेम में बना रह सकता है। फिलहाल तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोये 63 रन से आगे पारी की शुरू की उंसके नोट आउट बल्लेबाज लाथम और बिलेंडर मैदान पर उतरे लेकिन बिलेंडर अपने कल के स्कोर में एक रन जोड़कर 30 रन पर उमेश यादव की बाल पर आउट हो गये उंसके बाद जेमिसन के अलावा न्यूजीलैंड का कोई बल्केबाज टिक नही पाया।
जेमिसन ने 49 रन बनाये और लैथम ने 52 रन और ग्रेडहोम ने 26 का योगदान दिया और न्यूजीलैंड 235 रन पर सिमट गई इस तरह भारत (242 रन) को 7 रन की बढ़त मिली भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 जसप्रीत बुमराह ने 3 रविंन्द्र जडेजा ने 2 और एक विकेट उमेश यादव ने लिया।
आज रविंन्द्र जडेजा ने एक हाथ से ऊपर जम्प मारकर एक दर्शनीय कैच लिया जिसकी सभी ने सराहना की मोहम्मद शमी की तेज बाल पर न्यूजीलैंड के बल्केबाज बैगनर ने जोरदार शाट लगाया जिसे काफी ऊपर उछाल मारकर जड़ेजा ने एक हाथ से यह कैच लपक लिया।
भारत की शुरूआत काफी खराब रही ओपनर मयंक अग्रवाल 3 रन और पृथ्वी शा 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गये विराट कोहली का बल्ला आज भी नही चला वह 14 रन बनाकर चलते बने उनके खराब फार्म के चलते उन्होंने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में सिर्फ 38 रन का ही योगदान दिया जो काफी चिंताजनक है।
इसके अलावा रहाणे (9 रन ) भी आज फेल रहे जबकि चेतेश्वर पुजारा 24 रन पर आउट हो गए उमेश यादव नाइट वाचमैन के रूप में उतरे और 1 रन पर आउट होकर पवेलियन जा पहुंचे।
खेल खत्म होने पर हनुमा बिहारी और ऋषभ पंत क्रीज पर थे और भारत 6 विकेट खोकर केवल 90 रन बना सका था और उंसके पास 97 रन की लीड थी अब उसके केवल 4 विकेट बाकी है।
खास बात थी की विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पहले की तरह इन स्विंग होती बॉल पर आउट हुए जो भारत के लिये चिंता की बात है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बॉलर भी आज भारत के बल्केबाजो पर पूरी तरह हावी रहे और भारत एक एक रन के लिये मुश्किल में पड़ा तो एक अंतराल के बाद उसके विकेट भी गिरते गये।
यही बजह रही उमेश यादव को यदि छोड़ दिया जाये तो उसके 5 प्रमुख बल्केबाज सिर्फ 90 रन ही बना सके। अब भारत की आस हनुमा बिहारी और पंत पर है।
यदि सोमवार को तीसरे दिन इनके बल्ले चले और दोनों ने पहला सत्र निकाल दिया तो भारत न्यूजीलैंड के सामने चुनोती पेश कर सकता है उंसके बाद मोहम्मद शमी भी हाथ खोलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।