-
दूसरा टेस्ट मैच -भारत को 7 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप
क्राईस्टचर्च– न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में आज 7 विकेट से शिकश्त देकर तीसरे दिन ही जीत अपने नाम कर ली । इससे पहले भारत ने अपनी बेटिंग 6 विकेट पर 90 रन से आगे शुरू की लेकिन न्यूजीलैंफ़ड के बॉलरों ने घातक गेंदबाजी कर उसकी पूरी पारी 125 रन पर खत्म करदी और 132 के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत से लगातार दोनो टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्केबाजी दी थी और भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाये जबाव में न्यूजीलैंड 135 रन पर सिमट गई,इस तरह भारत को 7 रन की लीड मिली लेकिन न्यूजीलैंड के बॉलरों ने खेल के दूसरे दिन तीसरे सत्र में कहर बरपाया और भारत के 6 विकेट केवल 90 रन पर झटक लिये|
इस तरह न्यूजीलैंड ने खेल में जोरदार बापसी की और अपनी जीत की बुनियाद रखदी उस समय भारत के दो बल्लेबाज हनुमा बिहारी(5 रन) और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (1 रन)क्रीज पर थे ।अब कोईं चमत्कार ही भारत की हार जीत में बदल सकता था आज खेल के तीसरे दिन सुबह यह नाबाद बल्लेबाज हनुमा बिहारी और पंत खेलने आये लेकिन यह दोनों जल्दी आउट होकर चलते बने वही रविंन्द्र जडेजा भी नही चले और भारत की दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई बोल्ट ने भारत के 4 और टिम साऊदी ने 3 विकेट लिये।
इस तरह न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिये मामूली 132 रन का लक्ष्य मिला और उसने 3 विकेट खोकर 132 रन बना लिये और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया ।दूसरी पारी में भारत के गेंदबाज भी कुछ खास नही कर सके और न्यूजीलैंड का पहला बिकेट 103 रन पर गिरा जब लैथम 52 रन पर आउट हुए उंसके बाद ब्लांडेल 55 रन और केन विलियमसन 5 रन पर आउट हुए इसके बाद रास टेलर और निकोल्स ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट पर 132 रन पर पहुंचाकर जीत हासिल कर ली भारत के जसप्रीत बुमराह को 2 और एक विकेट उमेश यादव को मिला।