केप टाउन/ भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया, इस तरह दो मैचों की यह सीरीज 1 – 1 से बराबर हो गई। पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था। खास बात है 5 दिनों का यह टेस्ट मैच दो दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया। पहली पारी में अफ्रीका सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी और जवाब में भारत ने 153 रन बनाएं और अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त ले ली, लेकिन अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में खेल के पहले दिन ही 62 रन पर 3 विकेट खो चुका था ,इस तरह खेल के पहले दिन दोनों टीमों के रिकार्ड 23 विकेट गिरे। पहले दिन के खेल के बाद भारत की बढ़त 36 रन की रह गई थी जबकि साउथ अफ्रीका के हाथ में 7 विकेट बकाया थे। आज दूसरे दिन अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था उसने 3 विकेट पर 80 रन बनाकर 7 विकेट से यह दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। भारत के जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को आउट कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका ने खेल के दूसरे दिन 3 विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरु किया, फील्ड पर नाबाद बल्लेबाज एडन मारक्रम (36 रन) और डेविड बेडघम (7 रन) उतरे। लेकिन आज भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह का दिन था उन्होंने लगातार अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दूसरी तरफ खड़े एडन मारक्रम बल्लेबाजों को आउट होते देखते रहे , पहले ओवर में बुमराह ने बेडिंघम (11 रन) को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया, उसके बाद काईल बेरेना को 9 रन पर आउट किया उनका मोहम्मद सिराज ने कैच लिया, इसके बाद केशव महाराज (3 रन) को आउट किया उनका श्रेयश अय्यर ने कैच लिया और इस तरह अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 111 रन हो गया।
लेकिन दूसरी तरफ मारक्रम एक छोर सम्हाले रहे जबकि 73 रन के स्कोर पर बुमराह की बॉल पर विकेट के पीछे राहुल ने उनका एक ऊंचा कैच छोड़ दिया था उन्होंने रवाड़ा के साथ 38 बॉल में 51 रन की पार्टनरशिप की और अपना शतक भी पूरा किया इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में उन्होंने 20 रन भी ठोके लेकिन खतरनाक होते जा रहे मारक्रम को देखकर रोहित ने गैंदबाजी में बदलाव किया और एक सिरे से मोहम्मद सिराज को गैंदबाजी दी सिराज ने 32 वे ओवर की चौथी बॉल पर मारक्रम को पवेलियन भेजा उनका कैच रोहित ने लिया उन्होंने 17 चौके और 2 छक्को के साथ 106 रन (103 बॉल) की शतकीय पारी खेली और उनके आउट होने पर अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 162 रन हो गया लेकिन उसे बाद कृष्णा ने रवाड़ा को 2 रन पर रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया और बुमराह ने लुंगी एनगिड (8 रन) को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया और अपना छठा शिकार किया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 36.5 ओवर में 176 रन पर समाप्त हो गई। बर्गर 6 रन पर नाबाद रहे।
भारत को केवल जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था और भारत की शुरूआत ठीक ठाक रही यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज रन बनाएं लेकिन जब भारत का स्कोर 44 रन था तो यशस्वी नंदे बर्गर की बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट हो गए यशस्वी ने 6 चौकों के साथ 28 रन (23 बॉल) बनाएं। लेकिन आज रोहित काफी सम्हल कर खेल रहे थे उसके बाद आए शुभमान गिल (10 रन) तेज रन बनाने के फेर में जल्दी आउट हो गए उन्हें कांगिसो रवाड़ा ने बोल्ड कर दिया भारत का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन हो गया उसे बाद जब जीत के करीब पहुंचे तो विराट कोहली मार्को येंसन की बॉल पर आउट हो गए भारत 75 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था कोहली ने 12 रन बनाएं इसके बाद आए श्रेयश अय्यर ने अगले ओवर में चौका मारकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी रोहित शर्मा 17 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 3 विकेट खोकर 80 रन स्कोर किया।
दक्षिण अफ्रीका के कांगिसों रवाड़ा ने 6 ओवर में 34 रन देकर 1 नांद्रे बर्गर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 और येंसन ने 2 ओवर में 15 रन देकर भारत का 1 विकेट लिया। इस टैस्ट मैच में भारतीय बोलर्स का दबदबा रहा जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में 8 विकेट (2 + 6) लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट (6+1) चटकाएं रही सही कसर मुकेश कुमार ने 4 विकेट (2+2) लेकर पूरी कर दी एक विकेट प्रसिद्ध कृष्ण ने लिया।