इंदौर/ भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी 20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की इस श्रृंखला में 2 – 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है , नाबाद तेज अर्धशतक और एक विकेट लेने वाले शुभम दुबे (63 रन 32 बॉल) लगातार दूसरे मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल में तेज 68 रन की पारी खेली और शिवम के साथ भारत को जीत के करीब तक पहुंचाया। वहीं भारत के अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
टॉस जीतकर भारत ने फील्डिंग चुनी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत की जबकि एक अंतराल के बाद उनके विकेट लगातार गिरते रहे अफगानिस्तान ने 10 विकेट खोकर 172 रन बनाएं। जिसमें ओपनर रहमुल्लाह गुराबाज ने 18 रन और गुलाबादीन नेब ने तेज गति से 57 (35 बॉल) रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्के भी जड़े। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 14 रन नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन मुजीब उर रहमान ने 9 बॉल में 2 छक्कों के साथ 21 रन बनाएं। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
भारत के तेज बॉलर अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 रवि विश्नोई ने 39 रन देकर 2 और शिवम दुबे ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।
भारत को जीत के लिए 173 रन बनाने की चुनौती मिली थी लेकिन रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी विफल रहे और फजलहल फारूखी की पहली बॉल पर शून्य पर बोल्ड हो गए और भारत पहला विकेट 5 रन पर गंवा चुका था लेकिन उसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तेजी से रन बनाएं लेकिन कोहली 29 रन पर नवीन उल हक की बॉल पर इब्राहीम जादरान को कैच दे बैठे भारत 62 रन पर दूसरा विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद आए शिवम दुबे के साथ यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 92 रन की सांझेदारी हुई जो यशास्वी के 68 (34 बॉल) रन पर आउट होने पर टूटी भारत का तीसरा विकेट 154 रन गिरा यशस्वी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि शिवम दुबे ने 22 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। जीतेश के आउट होने के बाद शिवम ने रिंकू सिंह (9 रन) के साथ मिलकर 4 विकेट पर 173 रन बनाएं और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। शिवम दुबे नाबाद 63 रन (32 बॉल) की पारी खेली जिसमें उनके 5 चौके और 4 छक्के शामिल है।
अफगानिस्तान के बॉलर करीम जनत ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि नवीन अल हक और फजलहक फारुखी ने एक एक बल्लेबाज को आउट किया। इस तरह भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में लगातार 2 मैच जीतकर 2 शून्य से अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।