मुंबई / महाराष्ट्र में महाविकास अगाडी में शामिल शिवसेना उद्धवगुट कांग्रेस और एनसीपी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बटवारा हो गया है कुल 48 सीटों में से शिवसेना उद्धव गुट 21 सीटों पर कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे। जैसा कि यह सभी दल I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल हैं।
पहले सीटों को लेकर इन तीनों दलों के बीच काफी रस्साकसी चलती रही थी इसके बीच प्रकाश अंबेडकर की पार्टी को कुछ सीटें देने पर सहमति बनी थी लेकिन बाद में उनके ज्यादा सीटें मांगने के कारण सहमति नहीं बन पाई थी। उनके गठबंधन से बाहर जाने के बाद तीनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है।
सयुक्त प्रेस कांग्रेस में एनसीपी नेता शरद पवार शिवसेना (ubt) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शीट शेयरिंग की जानकारी दी कहा कि शरद पवार ने कहा कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र में महाराष्ट्र के मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे,उद्धव ठाकरे ने कहा हम तीनो दल मिलकर महा विकास अगाड़ी के सभी घोषित लोकसभा उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की बेरोजगारी और अन्य समस्याओं को हम चुनावी मुद्दा बनाएंगे।
शिवसेना ( उद्धव गुट) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें बुलढाणा यवतमाल, मावल, संभाजीनगर धाराशिवा, नासिक रायगढ़ हिंगोली सिंधुदुर्ग दक्षिण मुंबई, कल्याण ठाणे शिरडी सांगली मुंबई साउथ मुंबई नॉर्थ ईस्ट कल्याण, हात कणगले,पालघर, जलगांव और परभड़ी शामिल है।
जबकि कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें भंडारा गोदिया जालना पुणे लातूर गढ़चिरोली रामटेक मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर, नांदूरबार घुले अकोला अमरावती नागपुर चिमूर चंद्रपुर, नादेड सोलापुर कोल्हापुर रामटेक लोकसभा सीट शामिल है ।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव में उतरेगी जिसमें बारामती,शिरूर सतारा, डिंडोरी माधा, रावेर अहमद नगर, बीड़ बर्धा और भिवंडी शामिल है।
महास्विकास अगड़ी के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पीएम एक इंस्टीट्यूट है उसका सम्मान है लेकिन मोदी ने प्रधानमंत्री पद का दुर्पयोग किया है जितनी बेइज्जती मोदी जी ने की आज तक किसी ने नहीं की।
जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैने जो तड़ीपार का जीत का नारा दिया है जनता उसे जरूर पूरा करेंगी उन्होंने कहा पीएम सिद्धांत आधारित नेतृत्व देने में असफल रहे है उन्होंने कहा हमने पीएम की नही भ्रष्ट जनता पार्टी की आलोचना की है इस भ्रष्ट जनता पार्टी के साथ बसूली सैना है इस पार्टी के पास एक वाशिंग मशीन होती है जिसके साथ दाग अच्छे है वाशिंग पावडर है जिसमें वे भ्रष्ट नेताओं के दाग धो देते हैं।
जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि हमें तानाशाही के खिलाए लड़ना हैं हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है जनता हमारे लिए खुद चुनाव लड़ रही हैं इसलिए लोग मोदी को वोट क्यों देंगे इसलिए बीजेपी वाले पूरी तरह से डरे हुए हैं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इसीलिए हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग का गठबंधन बता रहे हैं।