नई दिल्ली/ डॉक्टर अंबेडकर और संविधान को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच टकराव के बाद गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी सांसद और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच धक्कामुक्की हों गई इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी सहित दो सांसद घायल हो गए जबकि एक महिला सांसद ने राहुल गांधी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सभापति से शिकायत की है। इधर कांग्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है और कांग्रेस अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला हुआ उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की हैं। लेकिन बीजेपी सांसद की शिकायत पर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है बताया जाता है बाद में हत्या की कोशिश की धारा को हटा लिया गया है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस सांसद अंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और गृहमंत्री अमित शाह के संसद में डॉक्टर अम्बेडकर को लेकर दिए बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जबकि बीजेपी के सांसद भी विपक्ष के खिलाफ संसद परिसर में प्रोटेस्ट कर रहे थे। 11 बजे से पहले कांग्रेस सांसद संसद भवन के गेट की ओर बढ़ रहे थे और दूसरी तरफ गेट के सामने बीजेपी सांसद खड़े थे दोनों पास पास आ गए अंदर जाने की कोशिश में दोनों के बीच धक्कामुक्की हो गई और अफरा तफरी फेल गई। देखा गया इस दौरान बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकुल राजपूत घायल हो गए सारंगी के माथे पर चोट लगने से खून बहने लगा। जिन्हें अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया।
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने मीडिया को बताया कि वह प्रदर्शन के दौरान सीढ़ियों पर बैठे थे उन्होंने एक सांसद मेरे ऊपर आकर गिरा मै भी गिरा और मेरे चोट लग गई। यह सब राहुल गांधी ने किया।जबकि सांसद मुकुल राजपूत के दाई आंख के पास चोट लगी हैं। उन्होंने भी कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी आरोप लगाए हुए कहा कि वह हमारे बीच से धक्का मुक्की करते हुए निकले जिससे मैं गिरा और घायल हो गया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के को संसदीय परंपराओं के हनन का दोषी बताते हुए उन्हें संसद से निलंबित करने की मांग की है उन्होंने लोकसभा स्पीकर को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी हैं।
वही बीजेपी महिला सांसद फानोंन कोन्याक का आरोप है जब हम सब सांसद खड़े थे तभी राहुल एकाएक मेरे बिल्कुल करीब आ गए जिससे मै असहज हो गई कोई सांसद ऐसा नहीं कर सकता उनका यह कृत्य एक महिला की गरिमा के खिलाफ है मैने सभापति को इसकी शिकायत की है और अपनी सुरक्षा की मांग करती हूं
इस घटना के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और अन्य सांसद संसद भवन पुलिस थाने पहुंचे सांसद हेमांग जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए धारा 109,114,117, 125, 131, 137 के तहत एफआईआर कराई लेकिन बाद में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 109 हटा ली। जबकि कांग्रेस सांसदों ने भी पुलिस में बीजेपी सांसदों के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई का मामला पंजीबद्ध कराया है।
इसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने मेरे साथ और हमारी महिला सांसदों के साथ धक्कामुक्की की मुझे धकेला मैं नीचे बैठ गया मेरे जिस पैर में पहले ही इंजुरी थी उसमें चोट आई है उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मुद्दा भटकाने के लिए बीजेपी हम पर आरोप लगा रही है। लेकिन हम डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर देश भर में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा लोकसभा स्पीकर संसद परिसर के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करें जिससे सच सामने आ जाएगा उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग भी की है। साथ ही खड़गे ने डॉक्टर अम्बेडकर के अपमान और अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर देश में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
वही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पर लगे आरोपों को खारिज करते कहा बीजेपी ने नया डिस्ट्रैक्शन (दूसरी तरफ ध्यान केंद्रित कराने की कोशिश) किया है हमारे सांसद शांति से आगे जा रहे थे जबकि बीजेपी के लोग डंडे लेकर खड़े हुए थे। मुझ पर खड़गे जी पर हमला किया धक्का देकर गिराया,मेरे घुटने पर चोट आई है उन्होंने कहा कहा बीजेपी आरएसएस संविधान का अपमान करते है इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है इसलिए अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वही इससे पहले राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा था कि विपक्ष के सांसद पार्लियामेंट के गेट की ओर बढ़ रहे थे और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था यह लोग बीच में खड़े थे और बीजेपी सांसद हमें अन्दर जाने से रोक रहे थे हमारा अधिकार है अंदर जाने का बस यह बात हुई।
पक्ष विपक्ष के आरोप – प्रत्यारोप …
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा राहुल गांधी को कानून के उल्लंघन की आदत है उनकी धक्कुक्की में दो सांसद गिरे उन्हें चोट आई घटना के बाद भी राहुल गांधी का अहंकार नहीं टूटा वह घायल सांसदों से मिले बिना वापस हो गए, साफ है राहुल गांधी अपने को कानून से ऊपर समझते है।
जबकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसद में जो हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती यह गुंडागर्दी है संसद में इससे पहले ऐसा आचरण कभी नहीं हुआ कांग्रेस ने मर्यादा तोड़ी राहुल गांधी विपक्ष के नेता रहने लायक नहीं है उन्होंने सवाल किया कि खड़गे राहुल को माफी नहीं मांगनी थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की।
जेएमएम सांसद महुआ मांझी ने बताया हम सुबह अंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और शांतिपूर्ण ढंग से प्रोटेस्ट करने लगे नारे बाजी करने लगे चूंकि हमें पार्लियामेंट में पहले जाकर साइन करना पड़ता है हम सब सांसद 11 बजे से पहले सांसद में प्रवेश करने आगे बड़े तो गेट के सामने खड़े बीजेपी सांसदों ने हमें आगे नहीं बढ़ने दिया और वह हमें घेर कर खड़े हो गए और हमें आगे बढ़ाने से रोक दिया। सांसद महुआ मांझी ने कहा अभिषेक मनु सिंघवी की टेबल पर रूपए मिले थे उन्होंने कहा था यह रुपए मेरे नहीं है संसद में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे है लेकिन आज तक कुछ सार्वजनिक नहीं किया गया क्यों? मै जानती हूं राहुल गांधी ऐसे इंसान नहीं है वह किसी महिला का अपमान नहीं कर सकते, लेकिन किसी महिला का अपमान कभी नहीं होना चाहिए यदि ऐसा कुछ हुआ तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज स्पीकर और बीजेपी सरकार सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही। हो सकता है बीजेपी के सांसदों की धक्का मुक्की से भी चोट लग सकती है।
जबकि सांसद पप्पू यादव ने नया खुलासा करते हुए बताया कि वह वहां मौजूद थे जब यह हंगामा हुआ और बीजेपी सांसदो ने आगे चल रही कांग्रेस की महिला सांसदों को घेर लिया और सबके साथ धक्कामुक्की करने लगे इस बीच मैं राहुल गांधी को बुलाकर लाया और वह घायल सांसद सारंगी के पास उन्हें सांत्वना देने पहुंचे भी लेकिन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और एक महिला सांसद ने उनसे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की तो कांग्रेस सांसद उन्हें वापस ले आए, बीजेपी के आरोप झूठे है जब यह वाकया हुआ राहुल गांधी वहां थे ही नहीं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा हम रोजाना सुबह 10 से 11 बजे प्रदर्शन कर रहे है गुरूवार को जब हम अंबेडकर जी की प्रतिमा से जय भीम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी बीजेपी सांसद बीच में आ गए और पास आकर उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की और हमारे से धक्कामुक्की की। उलटा हम पर आरोप लगाते है यह सब भाजपा की साजिश है।
आप के सांसद संजय सिंह ने कहा सदन में बोलने नहीं देते मैं बोलने खड़े हुआ तो बीजेपी सांसद चिल्लाने लगे अब बाहर प्रदर्शन भी नहीं करने दे रहे राहुल गांधी अंदर जा रहे थे तो उन्हें रोका धक्का मुक्की की बह गिर गए चोट आई बाद की घटना देख रहे है पहले क्या हुआ यह भी तो देखो, बीजेपी और उनके सांसद किसी भी हालत में विपक्ष की आवाज दबाना चाहते है लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है।