close
मध्य प्रदेश

सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, अपराध छुपाने का आरोप

  • सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती

  • अपराध छुपाने का आरोप

जबलपुर– पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनोती दी हैं उन्होंने श्री सिंधिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को नही दी है। इसलिये उनका राज्यसभा का निर्वाचन शून्य घोषित किया जाये।

कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने आज जबलपुर हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने श्री सिंधिया को निर्वाचन आयोग के नियमों के उल्लंघन का दोषी बताते हुए कहा कि श्री सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के लिये जो नामांकन दाखिल किया उसमें पूरी जानकारी नही दी है|

2018 में सिंधिया सहित दिविजय सिंह और कमलनाथ के खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी लेकिन अपने नामांकन में श्री सिंधिया ने इस आपराधिक प्रकरण का उल्लेख नही किया हैं जो चुनाव आचार सहिंता के खिलाफ है कांग्रेस नेता ने सिंधिया को जानकारी छुपाने का दोषी बताते हुए हाईकोर्ट से उनका निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की हैं। अब इस मामले में जल्द हाईकार्ट में सुनवाई शुरू होगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!