close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

नाराज सिंधिया अपने बयान पर डटे, कहा सरकार को वायदे पूरा करना होंगे, कांग्रेस गुटबाजी में घिरी

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia
  • नाराज सिंधिया अपने बयान पर डटे…

  • कहा सरकार को वायदे पूरा करना होंगे…

  • कांग्रेस गुटबाजी में घिरी

ग्वालियर – कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बयान पर आज भी पूरी तरह डटे हुए है जैसा कि उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस सरकार ने यदि वायदे पूरे नही हुए तो वे भी सड़कों पर उतरेंगे।

ग्वालियर आये श्री सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जनसेवक हूं, जनता के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ना मेरा धर्म है लेकिन हम लोगों को सब्र भी रखना है सरकार बने अभी एक साल हुआ है,उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में लिखा है उन्हें पूरा करना होगा अगर नहीं होगा तो हमें सड़क पर उतरना ही होगा, सिंधिया ने यह बात ग्वालियर आने पर मीडियाबसे बातचीत में कही।

सिंधिया फिलहाल पार्टी से नाराज चल रहे है दिल्ली में हुई कार्यसमिति की बैठक को बीच में छोड़कर वे चले गए थे वही उससे पहले उन्होंने टीकमगढ़ में आयोजित एक सभा में अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा था कि यदि उनकी मांगे पूरी नही होती तो उनके आंदोलन के साथ वे भी सड़को पर उतरेंगे जिससे की कांग्रेस की प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है।

लेकिन आज ग्वालियर में एक बार फिर इस बयान पर उनकी सहमति कांग्रेस की आपसी लड़ाई और गुटबाजी को साफ उजागर कर रही है जिससे कांग्रेस की मुसीबतों का बढ़ना लाजमी है।

Leave a Response

error: Content is protected !!