-
सिंधिया पाने के लिए बीजेपी में गये है खोने के लिये नही…
-
मैं या मेरे लोग अवैध उत्खनन में शामिल हो तो मुझे जेल भेजे शिवराज सरकार…
ग्वालियर – कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी के आरोप पर उसे चुनोती देते हुए कहा कि यदि मैं मेरा परिवार या कोई समर्थक रेत का अवैध उत्खनन करता हो तो उसके खिलाफ बीजेपी सरकार कड़ी कार्यवाही करें उनके पास प्रशासन है सीआईडी है पुलिस है मुझे गिरफ्तार करे जेल भेजे यदि साबित नही कर पाये तो शिवराज सिंह को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नही हैं।
प्रेस से चर्चा में उन्होंने एक सबाल पर कहा कि सिंधिया इस मुद्दे पर क्यों बोलेंगे वे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये और कुछ पाने के लिये बीजेपी में शामिल हुए है ना कि नुकसान के लिये उन्होंने कहा यदि वे कुछ बोलेंगे तो केंद्र में मंत्री कैसे बन पायेंगे।
पूर्व मंत्री डॉ सिंह ने कहा आज नदियों के संरक्षण की जरूरत है नही तो वे खोखली और खत्म हो जायेंगी अब समय आ गया है कि संरकार रेत का अल्टरनेट को खोजा जाये विदेश में या जहां रेता नही होती वहां बड़ी बड़ी बिल्डिंग कैसे बन रही है।