-
सिंधिया ने पहले ही बीजेपी में जाने का मन बना लिया था
-
बैंगलुरू गये 10 कांग्रेस विधायको ने उनसे संपर्क किया…रावत
भोपाल – पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने खुलासा किया है कि बैंगलुरु भेजे गए कांग्रेस के 10 विधायकों ने उनसे फोन पर संपर्क किया है धोखे से ले जाये गये यह विधायक मानसिक रूप से काफी परेशान है, श्री रावत ने भोपाल में आज मीडिया से रूबरू होने पर यह बात कही।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर श्री रावत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनके पिता स्व माधरावराव सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति में आये जब उन्होंने विकास कांग्रेस बनाई तो वे उनके साथ थे एक सबाल पर उन्होंने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया जब संसद का चुनाव हार गये तभी उन्होंने बीजेपी में जाने का निश्चय कर लिया था उनका सोच था कि अब कांग्रेस में उनका कोई भविष्य नही है।
सिंधिया के साथ नही जाने के सबाल पर उन्होंने कहा मैं गांधीवादी विचारधारा का व्यक्ति हूँ जबकि बीजेपी एक दूसरे को लड़ाने वाली साम्प्रदायिक सोच रखने वाली पार्टी है इसीलिए मेरा उससे तालमेल ही नही है। पूर्व मंत्री रावत ने यह भी कहा शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंघिया को भरी सभा में विभीषण कहकर उनका घोर अपमान किया है।
जिससे मुझे क़ाफी पीड़ा पहुंची है। सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद ग्वालियर चंबल में कांग्रेस की पतली हालत पर कांग्रेस नेता श्री रावत ने कहा कि उनके जाने से कोई खास फर्क नही पड़ेगा मुरैना और ग्वालियर सहित अन्य जगह हुई मीटिंग में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे उनके उत्साह में कोई कमी नही देखी गई।