ग्वालियर- पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी बुआ राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे एवं उषा राजे के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में शुक्रवार करे जिला न्यायालय में एक आवेदन पेश किया गया है ये आवेदन सांसद सिंधिया की ओर से लगाया गया हैं।
जिसमें कहा गया कि उनके परिवार के बीच के विवाद में वे आपसी सहमति से विवाद का हल निकालने के लिए तैयार है उनकी कोशिश प्रतिवादी पक्ष से समझौते के लिए जारी है इसलिए फिलहाल न्यायालयीन कार्रवाई लंबित रखी जाए। कोर्ट ने आवेदन पर विचार करते हुए अगली सुनवाई 9 नवंबर को तय की है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने संपत्ति विवाद का हल निकालने के लिए दोनों पक्षों को आपसी समझौते की सलाह दी थी। गौरतलब है कि करीब 40 हजार करोड़ रूपये की संपत्ति पर जहां सांसद सिंधिया ने परिवार में राजा होने का प्रचलन बताते हुए खुद को एक मात्र वारिस बताया है वहीं उनकी बुआ आदि ने इसे संयुक्त परिवार की संपत्ति बताते हुए अपना भी बराबर का हिस्सा चाहा हैं।