close
दिल्ली

सिंधिया औऱ प्रधानामंत्री की मुलाकात एक घंटे चली बैठक शाह भी मौजूद

  • सिंधिया औऱ प्रधानामंत्री की मुलाकात एक घंटे चली बैठक शाह भी मौजूद

  • सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने की संभावना

नई दिल्ली– मध्यप्रदेश में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह से मिले और उनके साथ प्रधानामंत्री आवास पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की ।

प्रधानमंत्री के साथ उनकी करीब एक घंटे तक बातचीत हुई इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके बाद श्री सिंधिया पीएम हाउस से रवाना हुए।

पीएम के साथ श्री सिंधिया की मुलाकात से साफ है मध्यप्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने जा रहा है फिलहाल स्पष्ट तो नही हुआ लेकिन अभी यही संकेत मिल रहे है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते है। और उन्हें बीजेपी मध्यप्रदेश से राज्यसभा का टिकट दे सकती है साथ ही श्री सिंधिया को केंद्र में मंत्री भी बनाया जा सकता है।

अभी अभी खबर आई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा गया है इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो जायेगा इस तरह यह कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है।

सिंधिया के साथ उनके समर्थक मंत्री और विधायक जिनकी सख्या करीब 21 है वह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

खास बात है सिंधिया ने कल ही यह फैसला कर लिया था क्योंकि इस्तीफे के पत्र पर 9 मार्च की तारीख लिखी है।

Leave a Response

error: Content is protected !!