- एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद,
- बिहार राजस्थान म.प्र.और उत्तर प्रदेश में खासा असर,
- सड़कों पर आगजनी हाईवे किया जाम रेल एवं सड़क यातायात प्रभावित
नई दिल्ली, भोपाल/ एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्णों के आज भारत बंद का असर देश के 4 राज्यों में अधिक रहा जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान उत्तर प्रदेश और बिहार प्रमुखता से शामिल हैं बंद के दौरान बिहार और राजस्थान में सड़कों पर जाम आगजनी के साथ जोरदार प्रदर्शन की भी खबर हैं तो इस दौरान रेल एवं सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ हैं।
बंद के दौरान आज मध्यप्रदेश के 10 जिलों में धारा 144 लगा दी गई थी और 35 जिलों में हाई एलर्ट जारी रहा भिंड में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया जिससे टकराव की नौबत आ गई इस दौरान पुलिस ने यहां के एक विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया उससे हंगामा हो गया सवर्ण समाज ने उसे रिहा करने को लेकर थाने का घेराव किया,मुरेना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद हो गया, शहडोल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं, अशोकनगर में ट्रेक पर प्रदर्शन की बजह से बीना गुना रेलगाड़ी तीन घंटे बाधित रही, उज्जैन में सवर्ण और एससी एसटी वर्ग के बीच टकराव होने की खबर हैं लेकिन पुलिस सक्रियता के चलते उसे टाल दिया गया, गुना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अश्रुगैस के गोले दागना पड़े,
रायसेन सहित भिंड मुरेना में धारा 144 का उल्लंघन देखा गया, ग्वालियर सहित मुरेना दतिया शिवपुरी टीकमगढ़ छत्तरपुर मंदसौर इंदौर और भोपाल में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शान्ति पूर्ण रहा और सफल रहा इस दौरान सभी दुकाने और बाजार बंद रहे औऱ स्कूल कालेजो की आज छुट्टी रही।
भारत बंद के दौरान राजस्थान के अलवर में सवर्ण समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया औऱ आंदोलनकारियों ने इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की औऱ इस बदलाव को काला कानून बताते हुए बापस लेने की मांग की,झालावाड़ में भी उग्र प्रदर्शन की खबर हैं जिसमें पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी। बिहार में बंद के दौरान प्रदर्शन हुए जो हिंसक भी हो गये, जहानाबाद के राजाबाग इलाके में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की खबर हैं,
दरभंगा के आरा जंगशन पर प्रदर्शनकारियों ने रेल्वे ट्रेक पर प्रदर्शन किया और संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया,वहीं बिहार के सीतामढ़ी में सड़क और बेगूसराय में हाईवे जाम किया गया, जिससे हाईवे 28,31 और 55 बाधित हो गए जिससे वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई,छपरा में करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्य सड़कों पर चक्काजाम कर दिया इस दौरान कार्यकर्ता बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये।
गया में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई और खुलकर पत्थरबाजी हुई,उत्तर प्रदेश के आगरा अलीगढ़ फतेहाबाद मेरठ संभल में भी सवर्ण समाज ने प्रदर्शन किया आगरा में ग्वालियर आगरा हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया जिससे वाहन यातायात पर खासा असर देखा गया।