close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दो सांडो की लडाई में गई स्कूली छात्रा की जान

ग्वालियर- ग्वालियर में अवारा पशु अब लोगो की जान का दुश्मन बनने लगे है। गुरूवार की देर शाम कोचिंग से लौट रही स्कूली छात्रा को सडक पर लड रहे दो सांडो ने इस कदर उछाला कि उसकी मौत हो गई। शहरी क्षेत्र में पशुओ की स्वच्छंदता को लेकर निगम के तमाम दावे खोकले साबित हो रहे है। ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली की दुकान चलाने वाले संदीप गुप्ता की 17 साल की बेटी सिम्मी लक्ष्मी बाई कॅालोनी में कोचिंग अटेंड कर अपनी स्कूटी से घर गरगज कॅालोनी लौट रही थी। वह कार्मल कान्वेंट स्कूल में 12वी कॅामर्स की छात्रा थी। तभी उसके सडक हादसे में बेहोश हो जाने की खबर आई। सडक पर लड रहे दो सांडो ने अपनी चपेट में ले लिया।

सांडो ने उसे इतनी जोर की टक्कर मारी कि स्कूटी का हैंडल सीट से आ गया। इससे छात्रा के पेट में गंभीर चोट आई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत का कारण लीवर के पास गंभीर चोट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद बेहोश हुई छात्रा के नाक से काफी खून भी निकला था। घटना गुरूवार शाम पौने सात बजे शिंदे की छावनी बिजलीघर के सामने हुई। पुलिस ने बताया कि शाम को 4 बजे करीब लक्ष्मीबाई कॅालोनी स्थित कोचिंग में पढने गई थी। एक्स्ट्रा क्लास के कारण वह साढे 7 बजे करीब स्कूटी पर सवार होकर कोचिंग से घर की ओर लौट रही थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!