close
उत्तर प्रदेश

मानवरहित रेल्वे क्रासिंग पर स्कूली बेन ट्रेन से टकराई , 13 मासूम बच्चों की मौत, योगी घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे

Accident
Accident
  • मानवरहित रेल्वे क्रासिंग पर स्कूली बेन ट्रेन से टकराई ,
  • 13 मासूम बच्चों की मौत, योगी घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे

कुशीनगर / उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित रेल्वे क्रासिंग पर एक स्कूली बेन के पेसेन्जर ट्रेन से टकराने से 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है घटना के दौरान बेन ड्र्राइवर ईयर फ़ोन लगाये था, और ड्र्राइवर की लापरवाही के चलते 13 मासूम बच्चों की जान चली गई।

स्कूली बेन में करीब 25 बच्चे थे,सभी की उम्र करीब 10 साल के आस पास बताई जा रही हैं, बेन के पेसेन्जर ट्रेन से टकराने के बाद चीख पुकार मच गई इस दौरान भारी भीड़ घटना स्थल पर जुड़ गई, घायल स्कूली बच्चों और ड्र्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।

घटना की खबर मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आवश्यक निर्देश डाँक्टरों को दिये।मुख्यमंत्री ने म्रतक बच्चों के परिजनों को 2 – 2 लाख का मुआवजा देने के आदेश दिये है इस मौके पर उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ़ कडी कार्यवाही होगी योगी ने रेल मंत्री पियूष गोयल से भी बातचीत की।रेल्वे ने भी मरने वाले बच्चों के परिजनो को 2 – 2 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना की जांच के आदेश दिये है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!