कड़ाके की ठंड के चलते 6 दिनों के लिए स्कूल बंद
ग्वालियर- ग्वालियर शहर में चल रही शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कलेक्टर ने पांचवी क्लास तक की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। ये छुट्टी 4 जनवरी से 9 जनवरी तक रहेंगी। यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। दरअसल उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से चंबल इलाके में शीतलहर और कोहरे का आलम है।
ऐसे में दिन की धूप भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। जिसको देखते हुए कलेक्टर ने ये आदेश निकाला हैं। मौसम पर वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा माहौल चार-पांच दिनों तक रहने वाला है। गौरतलब है कि ग्वालियर मैं उत्तर भारत के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 20 से 30 मीटर तक रह गई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। क्योंकि पहाड़ी पर बर्फ पड़ने से उसका असर उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके में साफ तौर से देखा जा रहा हैं। इन्हीं कारणों के चलते ग्वालियर जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों की 6 दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी है इसके बारे में सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए।