महेंद्रगढ़/ हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई इस दुर्घटना में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए है जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। शक है की बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सबाल हैं कि ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया था?
महेंद्रगढ़ जिले के कनीला क्षैत्र उन्हानी गांव के पास आज सुबह यह स्कूली बस सड़क पर दौड़ती हुई एकाएक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिससे बस में सवाल स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास से लोग दौड़े और बाद में पुलिस भी खबर मिलने पर मौके पर आ गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें वाहनों से अस्पताल भेजा लेकिन इस दर्दनाक हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए है।
पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्मा के मुताबिक इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हुई है और सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं साथ ही उन्होंने बताया इस घटना को लेकर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और बस ड्राईवर और स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया गया है उन्होंने बताया बस में 45 बच्चें सबार थे।
इधर हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद मार्मिक है सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है और तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन से मांगी है। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले भी अनियमितता बरते जाने पर इस बस का चालान हो चुका है लेकिन स्कूल प्रशासन ने उस कमियों को दूर करने के लिए उचित कदम क्यों नही उठाए यह महत्वपूर्ण है।
जबकि इंडिया वाइड पैरेंट्स इशोसियेशन की अध्यक्ष अनुमा श्रीवास्तव सहाय ने इस घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा हरियाणा ही नही देश में इस तरह की घटनाएं लगातार होती है लेकिन उनसे सबक नही लिया जाता इन्हें रोकने के लिए सख्ती जरूरी है सरकार ने स्कूली बसों को लेकर जो नियम कायदे निर्धारित किए है उसके पालन में प्रशासन लापरवाही बरतता है जिससे इस तरह की घटनाएं होती है उन्होंने कहा आज छह परिवार के मासूम चल बसे कई बच्चें घायल है इसकी भरपाई अब कैसे होगी इन बच्चों के माता पिता पर क्या बीत रही होगी? इसे समझा जा सकता है। यदि अभी भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता तो भविष्य में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।