नई दिल्ली/ दिल्ली के मेरठ दिल्ली हाईवे पर आज सुबह एक स्कूल बस ड्राईवर की गलती से एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
दिल्ली ..मेरठ हाईवे पर हुई इस सड़क दुर्घटना में देखा गया कि एक स्कूल बस तेज रफ्तार से वन वे पर रोंग साइड से आ रही थी जबकि कार अपनी साइट से आगे बड़ रही थी एकाएक बस ने कार में आगे से जोरदार टक्कर मारी जिससे आगे से उसके परछर्रे उड़ गए इस भीषण टक्कर के बाद अफरा तफरी फेल गई सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर आ गई और उसने दुर्घटनाग्रस्त कार से लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन इस हादसे में कार में सबार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में बस ड्राईवर की पूरी पूरी गलती रही जो बस को रोंग साइड से वनवे पर तेज रफ्तार में लेकर आया,जो सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज करने के साथ बस ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है । लेकिन एक ड्राईवर की गलती से एक ही परिवार के 6 लोगों की बेवजह जान चली गई।