close
भोपालमध्य प्रदेश

ICICI बैंक में घोटाला, नकली सोना रखकर करोड़ों का गोल्ड लोन लिया, क्राइम ब्रांच ने 17 बैंक कर्मी सहित 17 आरोपी बनाएं ,4 गिरफ्तार

ICICI Bank
ICICI Bank

भोपाल/ मध्यप्रदेश के भोपाल की कोलार रोड स्थित ICICI बैंक में गोल्ड लोन का घोटाला सामने आया है जिसमें नकली सोना रखकर 4.63 करोड़ का बैंक से लोन ले लिया गया है इस मामले में मेनेजर और 4 बैंक अधिकारी, सोने का मूल्यांकन करने वाले एवरेजर (ज्वेलर्स) और ग्राहक सहित 17 लोग शामिल है। क्राइम ब्रांच ने फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ICICI बैंक भोपाल के रीजनल हेड कंचन राजदेव और एरिया मैनेजर भानु उमरे ने कोलार पुलिस थाने में इस फ्राड की शिकायत दर्ज कराई जिसमे उन्होंने बताया कि कोलार बैंक के निरीक्षण और ऑडिट में सामने आया कि ब्रांच में कार्यरत अफसरों कर्मचारियों एवरेजर ने संदिग्ध ग्राहकों के माध्यम से नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ों का लोन मंजूर कर दिया।

जांच में मालूम हुआ कि बैंक अधिकारी और एवरेजर ने मिलकर बैंक को चूना लगा दिया और 10 ग्राहकों के 36 खातों में नकली गोल्ड गिरवी रख दिया इनमें शामिल 22 खातों से गोल्ड लोन स्वीकृत हुए इतना ही नहीं 14 खातों में बिना सोना गिरवी रखे ही लोन दे दिया गया।

एक एकाउंट होल्डर को 6 से 7 बार लोन दे दिया और नकली को प्रमाणित भी कराया। सेल्स मैनेजर सौरभ खरे और रिलेशनशिप मैनेजर पवन सेन ग्राहक लाते थे, और उनके गोल्ड की जांच एवरेजर (ज्वेलर्स) रामकृष्ण, राकेश सोनी और जगदीश सोनी से करवाते थे। नकली गोल्ड को अधि प्रमाणित कराकर बैंक मैनेजर अमित पीटर और डिप्टी मैनेजर दीक्षा मीणा की मिलीभगत से लोन सेंगशन करा लिया जाता था। इस तरह एक एक ग्राहक को 6 से 7 बार गोल्ड लोन दिया गया।

रिपोर्ट के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच के बाद 17 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच कोलार रोड के मैनेजर अमित पीटर, डिप्टी मैनेजर दीक्षा मीणा, सेल्स मैनेजर सौरभ खरे रिलेशनशिप मैनेजर पवन सेन, एवरेजर रामकृष्ण सिंह राजपूत, एवरेजर राकेश सोनी, एवरेजर जगदीश सोनी और करोंद निवासी ग्राहक मोहम्मद उमर, फारुख खान, छतरपुर निवासी ग्राहक अक्षय कुमार जैन, और शोभित कुमार जैन औबेदुल्लागंज निवासी ग्राहक हिमांशु मालवीय, एमपी नगर भोपाल निवासी ग्राहक करण सिंह, विदिशा निवासी ग्राहक शक्तिसिंह तोमर, विनय नगर ग्वालियर निवासी ग्राहक मीना शर्मा, अयोध्यानगर भोपाल निवासी ग्राहक अंकित श्रीवास्तव, सीधी निवासी रवि गुप्ता और मिसरोद भोपाल निवासी ग्राहक अरुण शर्मा शामिल है। क्राइम ब्रांच ने इनमें से एवरेजर जगदीश सोनी, राकेश सोनी ग्राहक शोभित कुमार जैन और अरुण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं।

Tags : ICICI Bank
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!