close
दिल्लीदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की मांग खारिज की बौपया ही करायेंगे कर्नाटक में फ़्लोर टेस्ट्, पर कोर्ट ने कार्यवाही के सीधा प्रसारण करने के आदेश दिये

Supreme Court
Supreme Court
  • सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की मांग खारिज की बौपया ही करायेंगे कर्नाटक में फ़्लोर टेस्ट्,
  • पर कोर्ट ने कार्यवाही के सीधा प्रसारण करने के आदेश दिये

नई दिल्ली / सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कर्नाटक विधानसभा के लिये के. जी. बौपया को प्रोटेम स्पीकर बनाने को चुनौती दी गई थी, अब बौपया ही कर्नाटक विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट करायेंगे, वही सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिये सभी न्यूज चेनलों को 4 बजे होने वाली विधानसभा की फ़्लोर टेस्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की अनुमति दी है।साथ ही समूची कार्यवाही को रिकार्ड करने के आदेश भी दिये है।

इधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते है कांग्रेस का केवल यही उद्धेश्य था कि फ़्लोर टेस्ट की कार्यवाही निष्पक्ष तरीके से हो और कोर्ट ने इसके लिये खास इन्तजाम किये हैं।इस तरह हमारी जो चार मांगे थी वह सुप्रीम कोर्ट के सीधा प्रसारण के एक आदेश में ही सम्माहित है।जिसके लिये कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देती है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!