close
दिल्लीदेश

मोदी ने सौभाग्य योजना का किया शुभारंभ, हमने हर घर को बिजली का वायदा पूरा किया

Modi-Saubhagya

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शती के अवसर पर आज सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया। 16.320 करोड़ की इस योजना से हर आम और गरीब के घर बिजली से रौशन हो सकैंगे। इस मौके पर मोदी ने कहा कि नई दिशा के लिये पुरानी परम्पराओ को छोड़ना पड़ता है और सौभाग्य योजना देश में ऊर्जा क्रान्ति का सबूत है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज बिजली संकट नही है बल्कि सरप्लस है हमने तीन साल चार बिंदु प्रोडेक्शन ट्राँसमीशन डिस्टीब्यूशन और कनेक्शन पर काम किया तब जाकर हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर को बिजली देने की सौभाग्य योजना को अमली जामा पहना सके। मोदी ने कहा कि लालकिले से मेने जो वायदा किया था सरकार पूरा कर रही है और आज न्यू इंडिया के हर घर में बिजली पहुंच रही है बाकी देश के तीन हजार गाँवों में भी निर्धारित समय में बिजली पहुंचाने का काम हम जल्द पूरा करेंगे। पी. एम. ने कहा कि पूर्व सरकार ने जहां कोयला घौटाला के कीर्तिमान बनाये देश को जानकर खुशी होगी कि हमने तीन साल में डेढ़ गुना ज्यादा कोयला उत्पादन किया जो ऊर्जा उत्पादन में बड़ा कदम है।

सरकार की इस योजना से 4 करोड़ लोगो को मुफ़्त बिजली मिलना है जिसे मार्च 2019 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा जाये तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी की यह बड़ी सियासी लाभ की भी योजना कही जा सकती है,इस योजना में बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश उड़ीसा राजस्थान जम्मूकाश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यो को जोड़ा गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!