close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के किलागेट इलाके में पानी की समस्या को लेकर सत्याग्रह…,आत्मदाह की चेतावनी

  • ग्वालियर के किलागेट इलाके में पानी की समस्या को लेकर सत्याग्रह…

  • आत्मदाह की चेतावनी

  • अधिकारियों ने समस्या के हल का दिया भरोसा…

ग्वालियर– ग्वालियर विधानसभा के किला गेट क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आज स्थानीय लोगो ने सत्याग्रह आंदोलन किया और प्रदर्शन कर महिलाओं ने चेतावनी दी यदि समस्या का निदान नही होता तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगी। साथ हुई समस्या का हल नही होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

ग्वालियर उपनगर के वार्ड 9 के किला गेट एरिये में स्थानीय लोगों के मुताबिक डेढ़ साल से पीने के पानी की समस्या है एक दिन पानी आता हैं फिर हफ्ते भर गायब जिससे खासकर मैदाई मौहल्ले के लोग परेशान है उनका कहना है हालात खराब है और रात रात भर जागना पड़ता हैं उन्होंने बताया मंत्री नेता और अधिकारी सभी से उन्होंने गुहार लगाली लेकिन समस्या ज्योकि त्यों बनी हुई है परेशान महिला विजेता तिवारी ने चेतावनी दी उन्हें पानी नही मिलता तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठाएंगी।

इधर निगम के जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री राजकिशोर शुक्ला इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे उनका कहना है 5 – 6 महिने पहले समस्या नही थी अब कैसे पैदा हो गई उन्होंने बताया तिघरा के अलावा बोरिंग के पानी की भी इस क्षेत्र में सप्लाई होती है अब वे जांच कर समस्या का जल्द निदान करेंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!