मुंबई/ फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली अभिनेता और उनके अभिन्न दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि मैं जानता हूं मृत्यु अंतिम सच है लेकिन सतीश तुम्हारे बिना अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी हैं खास बात है 7 मार्च को ही वह एक होली की पार्टी में शामिल हुए थे और हंसी मजाक के बीच पूरी तरह फिट नजर आ रहे थे। फिलहाल उनके निधन की वजह साफ नही हुई है। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक छा गया है और अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
होली की पार्टी में पूरी तरह स्वस्थ और फिट दिखे थे …
हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट लिए और लोगों को अपनी बातों से खुश रखने वाले फिल्मों के ऑल राउंडर सतीश कौशिक 7 मार्च को ही जावेद अख्तर और शबाना आजमी की तरफ से कुटीर जुहू में आयोजित होली की पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने होली खेलने के साथ हंसी मजाक के बीच सबसे मुलाकात की इस दौरान वह पूरी तरह स्वस्थ्य और फिट नजर आ रहे थे।
जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने दी निधन की जानकारी …
फिल्म अभिनेता और उनके खास मित्र अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में उनके निधन की जानकारी के साथ कहा, “जानता हूं मृत्यु इस दुनिया का अंतिम सच है” पर यह बात जीते जी मैं कभी अपने जिगरी दोस्त Satish Koshik के लिखूंगा यह मेने सपने में भी नही सोचा था, 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम।। Life is never be the same without you Satish! ॐ शांति !!!
हरियाणा में जन्म शिक्षा दिल्ली में …
अभिनेता सतीश कोशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई वहां पूरी करने के बाद आप दिल्ली आ गए और यहां के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया उसके बाद NSD अर्थात नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में प्रवेश लिया और वहां फिल्मी अभिनय और उसकी बारीकियां सीखी। इसके बाद सन 1985 में शशी कौशिक के साथ उनका विवाह हुआ। उनकी जिंदगी में एक बड़ी ट्रेजेडी भी आई जब उनके 2 साल के बेटे की मौत हो गई थी।
मिस्टर इंडिया ने दी सतीश को खास पहचान, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता से दो बार नवाजे गए ….
सतीश कौशिक ने पहले थियेटर में तरह तरह के रोल निभाने के बाद सन 1983 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अभिनेता कॉमेडियन स्क्रिप्ट राइटर निर्माता निर्देशक की सफल भूमिका निभाई। जबकि सतीश कौशिक को 1987 में आई उनकी फिल्म मिस्टर इंडिया से खास पहचान और शोहरत मिली उसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना फिल्म में पप्पू पेजर का किरदार निभाया और हास्य में एक खास पहचान बनाई। सतीश कौशिक को 1990 में उनकी फिल्म रामलखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।
फिल्म इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि…
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं वे बहुत विनम्र उदार और प्यार लुटाने वाले इंसान थे हमेशा हंसते मुस्कराते रहते थे आज उनके जाने से इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान हुआ है, Rest in Peace, सतीश अंकल हम सब आपको मिस करेंगे…🙏
निर्देशक मधु भंडारकर ने कहा है , एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं वे बेहद खुशमिजाज जोशीले और जिंदगी से भरे इंसान थे फिल्मी दुनिया और उनके फैंस को उनकी काफी कमी खलेगी, उनके परिवार को मेरी सहानुभूति। ॐ शांति।
फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें याद करते हुए कहा कि,यकीन नही हो रहा आप चले गए है आपकी जिंदादिल हंसी अभी भी मेरे कानों में गूंज रही है आप बेहद दयालु और उदार एक्टर थे और बिना कुछ कहे बहुत कुछ सिखाने वाले टीचर। इसके लिए उनका शुक्रिया। आपकी बहुत याद आयेगी। आपकी लगेसी हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने उदगारो में कहा, इस दुखद समाचार के साथ सुबह हुई, सतीश जी मेरे सबसे बड़े चेयर लीडर थे वे सफल एक्टर और डायरेक्टर थे, दयालु और ईमानदार इंसान, उनकी बहुत याद आएंगी। ॐ शांति।
फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, मेरे बेहद करीबी दोस्तों में शामिल थे सतीश कोशिक, उनके निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं उसे मैं शब्दों में नही बता पाऊंगा,वे अलग अलग मीडियम पर अपनी जबरदस्त परफारमेंस के लिए जाने जाएंगे, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार दोस्तों और उनके चाहने वालों के साथ हैं। ॐ शांति।
हार्ट अटैक से हुई मौत !
जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को दिल्ली में दिन में सतीश कौशिक ने अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ होली का जश्न मनाया और रंग गुलाल से होली खेली रात में अचानक उन्हें घबराहट के साथ सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें कार से गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन संभवत: कार में उन्हे हार्ट अटैक पड़ा और अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में खबर मिलने पर पुलिस उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल ले गई। पीएम के बाद जहां से गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद उनके शव को एयरपोर्ट लाया गया और विमान से मुंबई ले जाया गया और शाम को सतीश कौशिक का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर अनेक फिल्मी अभिनेता और फिल्मी हस्तियां, उनके दोस्त और चाहने वाले मौजूद रहे।