नरसिंहपुर / मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका की गला घोटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है आरोपी सरपंच का बेटा है मृतका के उधारी की रकम मांगने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नरसिंहपुर जिले के छीतापार गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुनीता सोनी के गांव के सरपंच से पारिवारिक रिश्ते थे सुनीता सोनी करेली की रहने वाली थी सरपंच का बेटा अभिनंदन यादव उर्फ बबलू शिक्षिका के घर भी आता जाता था और मृतक शिक्षिका से ब्याज पर उधार रूपये भी लेता रहता था उसने इस बार 45 हजार रुपए लिए थे।
नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी नागेंद्र पटेरिया के मुताबिक शिक्षिका कुछ दिनों से लगातार बबलू से उधार दिए अपने रूपये मांग रही थी लेकिन बबलू अभी देना नहीं चाहता था ज्यादा जिद्द करने पर आज वह गुस्से में आ गया और उसने शिक्षिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि आरोपी बबलू के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच में ले लिया है लेकिन पुलिस ने अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।