ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े एक सरपंच की बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फेल गई खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को माना जा रहा है बताया जाता है डेढ़ साल पहले मृतक सरपंच के भाई की भी हत्या हो चुकी है।
यह खूनी वारदात पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में हुआ है बनहेरी ग्राम पंचायत का सरपंच विक्रम रावत आज सुबह अपने वकील से मिलने आया जब वह अपनी कार के पास खड़ा था तभी अचानक बाईक सवार हमलावर आए और उन्होंने सिर को निशाना बनाकर कई फायर किए में गोली लगने के बाद विक्रम कार के पास नीचे गिर गया फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले घर के बाहर निकले ,एकाएक हुई इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है।
घटना की जानकारी मिलने पर पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई छानवीन करने पर मौके पर पुलिस को 8 से 10 चले हुए कारतूस बरामद हुए हैं। स्थानीय निवासी राजू सेंगर ने बताया कि वे अपने निवास पर थे तभी अचानक से उन्हें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी जब तक वह निकाल कर बाहर आए तब तक गोली चलने की आवाज बंद हो चुकी थी और हमलावर भी भाग चुके थे जब उन्होंने पास जाकर देखा तो कार के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था इस पर मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था।
एसपी राजेश चंदेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे एसपी ने बताया मारा गया युवक विक्रम रावत है जो थाना आरोन की की बनहेरी पंचायत का सरपंच है और यहां अपने किसी केस के सिलसिले में यहां निवास करने वाले एडवोकेट प्रशांत शर्मा से मिलने यहां आया हुआ था पता लगा कि यह अपने किसी रंजिश के मामले में सरपंच वकील से मिलने आया हुआ था जब वह कार से उतरा तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों और तीन अन्य लोगों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी पुलिस के मुताबिक मृतक का अपने ही गांव के लोगों से कोई पुराना विवाद चल रहा है और उसमें आज उनकी पेशी भी होनी थी पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
लेकिन इस हत्याकांड के बाद गांव में परिजन और सरपंच के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने आरोपियों के घरों में आग लगा दी जिसमें करीब एक दर्जन मकानों को क्षति पहुंची है। जबकि एसपी कार्यालय के सामने भी धरना प्रदर्शन किया गया है। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं।