नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह बुद्धवार की शाम जेल से रिहा हो गए। बताया जाता है वह चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन अपने केस के बारे में कोई बयान नहीं देंगे। जेल से बाहर आते ही बह जख्मी शेर की तरह दहाड़े और बीजेपी पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा हमारे नेता नही बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है जिसने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार शरत रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत खाई बीजेपी को उन्होंने बंगारू जनता पार्टी बताया,उन्होंने कहा जेल के ताले टूटेंगे और सभी नेता रिहा होंगे। जबकि संजय सिंह के जेल से बाहर आने से आप के कार्यकर्ताओ में भारी जोश देखा गया।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान संजय सिंह के खिलाफ मनी ट्रेल का कोई सबूत नहीं पाएं जाने पर उन्हें जमानत दे दी थी। संजय सिंह पिछले 6 महिने से शराब नीति घोटाले केस में मनी लॉन्ड्रिग के तहत जेल में थे।उन्हें 2 लाख के निजी मुचलके पर जेल से रिहा किया गया। जेल से बाहर आने पर संजय सिंह ने अपनी मां के पैर छुए उसे बाद वे सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे।
आप पार्टी कार्यालय पर बने मंच पर संजय सिंह कार्यकर्ताओ के भारी हुजूम के साथ पहुंचे। इस दोरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 25 साल गुजरात के सीएम रहे कुछ नही किया और हमारे सीएम ने बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी मुफ्त इलाज दिया मुफ्त सुविधाएं दी क्या गलत किया। क्या मोदी जी को कानून से छूट है अब समय बदलेगा और झारखंड, पंजाब, बंगाल अन्य प्रांतों के सीएम भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सकते है, और उनके और अमित शाह के घरों पर भी पुलिस का दरोगा पहुंचेगा, और कहेगा कि उनसे पूछताछ करना है उन्होंने कहा नौटंकी हमारे साथ मत खेलो हम अब तुम्हारी चाल पूरी तरह समझ गए है। अब समझ लो केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा मोदी जी कहते है मैं भ्रष्टाचारियो को नही छोडूंगा उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम जीतने भ्रष्टाचारी उन्हें भाजपा में शामिल करूंगा मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर दया आती है हेमंता विश्वा सरमा के खिलाफ बीजेपी ने उनके भ्रष्टाचार की किताब निकाली कार्यकर्ता उसके खिलाफ जुलूस निकाल रहे थे और दूसरी तरफ़ मोदी जी ने उन्हें गले लगा लिया और असम का मुख्यमंत्री बना दिया,अजीत पवार के 70 करोड़ के घोटाले को मोदी जी ने सार्वजनिक मंच से बताया था एक नेता उन्हें चक्की पीसिंग चक्की पीसिंग कराते रहे मालूम पड़ा उन्हें भी गले लगा लिया और पीसिंग की जगह उनकी किसिंग हो गई। आदर्श घोटाले के आरोपी अशोक चव्हाण को मोदी जी ने पार्टी में ही नही लिया बल्कि राज्यसभा सांसद बना दिया,सारे भ्रष्टाचारी आज भाजपा में है। संजय सिंह ने कहा जेल में रहते मैने एक नारा ईजाद किया है “जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वह भाजपा में उतना ही बड़ा पदाधिकारी”। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण तो सरेआम नोट लेते हुए पकड़े गए थे यह सजायाफ्ता पार्टी के लोग है और भ्रष्ट बीजेपी आज बंगारू जनता पार्टी बन गई है।
संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा हम नही भाजपा खुद शराब घोटाले में डूबी हुई है जिसका जीता जागता सबूत है शरत रेड्डी, जिसको इस घोटाले में आरोपी बनाकर ईडी में गिरफ्तार किया और बाद में उसको सरकारी गवाह बनाया गया और भाजपा ने उससे 55 करोड़ की रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। हमने नही भाजपा ने शराब घोटाला किया है। उन्होंने कहा ईश्वर के यहां देर है अंधेर नही, हमारे नेता अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन बिलकुल निर्दोष साबित होकर बाहर आयेंगे।
सांसद संजय सिंह ने कहा भाजपा और उसके नेता सीएम केजरीवाल जी से इस्तीफा मांग रहे है लेकिन जिस केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने 4 किसानों को कुचल दिया जिन महिला पहलवानों के साथ ज्यादती हुई और जिस मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड निकाली गई उन बीजेपी सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों से मोदी और उनकी पार्टी इस्तीफा नहीं लेती। हमारे नेता सौ फीसदी ईमानदार है वह पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ जेल से रिहा होंगे।
आप नेता ने कहा हमें बीजेपी की तानाशाही का जमकर मुकाबला करना होगा हम आंदोलन से पैदा पार्टी है और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है वह संघर्ष के लिए तैयार रहे, हम अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता को अपना परिवार मानते है सभी का कष्ट हमारा अपना है मैं केजरीवाल जी की पत्नी से मिला तो भाभी जी की आंखों में आंसू थे इन आंसुओं का बदला ईश्वर लेगा दिल्ली की दो करोड़ जनता लेगी सभी को मैं सावधान करता हूं बीजेपी वाले किसी के सगे नही है आज हम संकल्प ले इस जेल का जबाव वोट से देंगे और हमारी झाड़ू बीजेपी के कचरा जरूर साफ करेगी। उन्होंने यह भी कहा यह वक्त जश्न का नहीं संघर्ष का है।