-
मुरैना में वन विभाग की टीम पर रेत माफिया का हमला
-
छुड़ा ले गये अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली
मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना में रेत माफिया के हौसले काफी बुलंद हैं यही बजह है वह प्रशासन पर हावी होने से भी नही चूकते,आज फिर रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और जब्त रेत की ट्रेक्टर ट्रोली को जबरन छुड़ा ले गए । इस हमले में कुछ लोग घायल भी हुए है वन प्रशासन ने हमलावर रेत माफिया के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
मुरैना जिले के पोरसा कस्बे के रावतपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी थी जब विभागीय कर्मचारी जब्ती कार्यवाही कर इस ट्राली को थाने ला रहे थे तभी अचानक ट्राली चालक ने उंसका विरोध किया और अचानक वहां उंसके काफी साथी भी इकट्ठा हो गये और कहासुनी के बीच एकाएक रेत माफिया ने वन विभाग के कर्मचारियो पर लाठी डंडों से हमला करने के साथ पथराव कर दिया ।
अचानक इस हमले से वनकर्मी तितर बितर हो गये इस बीच रेत माफिया पकड़ी गई अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर भाग गये। बताया जाता है यह हमला रेंजर दीपक शर्मा की टीम पर हुआ जो इलाके में गश्त के लिये निकली थी।
वन विभाग के कर्मचारियो ने पोरसा थाने में रेत माफिया और हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं खास बात हैं कि वन कर्मियों पर मुरैना में कई बार हमले हो चुके है जिसमें डिप्टी रेंजर कई वन कर्मी सहित एक आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार की रेत माफिया जान भी ले चुके है फिर भी आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई जिसका बड़ा कारण रेत माफिया पुलिस और राजनेताओं की सांठगांठ हैं।